Correct Answer: (c) बिल्ली छत से कूद पड़ी।
Solution:जहाँ पर अलगाव का भाव निहित होता है, वहाँ पर अपादान कारक होता है। इसका कारक चिह्न / परसर्ग 'से' है। अतः, 'बिल्ली छत से कूद पड़ी' वाक्य में अपादान कारक है। मोहन ने पत्र लिखा, वाक्य में कर्त्ता कारक; हम आँखों से देखते हैं, वाक्य में 'करण' कारक तथा गीता का भाई आया, वाक्य में सम्बन्ध कारक है।