Correct Answer: (a) करण कारक
Solution:'वह चम्मच से चावल खाता है।' वाक्य में चम्मच से में करण कारक है। वाक्य के जिस शब्द से क्रिया के सम्बन्ध का बोध हो, उसे करण कारक कहते हैं। अर्थात् जिसकी सहायता से कार्य सम्पन्न हो, वह करण कारक कहलाता है। इसके कारक चिह्न 'से', 'के द्वारा' होते हैं; जैसे वह कलम से पत्र लिखता है, राम ने रावण को बाण से मारा आदि।