कारक

परिभाषा

Total Questions: 50

11. 'लड़के ने कुत्ते को मारा।' वाक्य में कौन-सा कारक है? [BPSC, स्कूल टीचर परीक्षा - 2023]

Correct Answer: (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Solution:'लड़के ने कुत्ते को मारा।' इस वाक्य में 'कर्म कारक' का प्रयोग हुआ है। वस्तुतः वाक्य में क्रिया का फल जिस शब्द पर पड़ता है, उसे कर्म (कर्म कारक) कहते हैं। इसका परसर्ग चिह्न 'को' है।

12. 'आजकल लेखक उपन्यास लिख रहा है' रेखांकित शब्द में कौन-सा कारक है? [V.D.O. परीक्षा, 2023]

Correct Answer: (b) कर्म कारक
Solution:प्रश्नान्तर्गत् वाक्य- 'आजकल लेखक उपन्यास लिख रहा है, वाक्य में रेखांकित शब्द उपन्यास में कर्म कारक है। कर्म कारक का चिह्न 'को' है। यदि उधृत वाक्य की क्रिया से 'किसको' प्रश्न करें, तो उत्तर में हमें 'उपन्यास' शब्द ही मिलेगा। अतः यहाँ पर कर्म कारक है।

13. 'मोहिनी ने चिड़ियाघर में पक्षी देखे।' रेखांकित शब्द में कौन-सा कारक है? [V.D.O. परीक्षा, 2023]

Correct Answer: (c) कर्म कारक
Solution:'मोहिनी ने चिड़ियाघर में पक्षी देखे।' वाक्य के रेखांकित शब्द का अभिप्राय है "मोहिनी चिड़ियाघर में पक्षी को देखी। अतः इस वाक्य में कर्म कारक का प्रयोग हुआ है।

14. माँ ने बाजार से कपड़ा खरीदा। रेखांकित शब्द का कारक बताइए। [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल पुनर्परीक्षा 26 अक्टूबर, 2018 (II-पाली)]

Correct Answer: (c) कर्म कारक
Solution:'माँ ने बाजार से कपड़ा खरीदा।' वाक्य में रेखांकित कपड़ा में कर्म कारक है, क्योंकि कपड़ा का सम्बन्ध कर्म से है।

15. द्विकर्मक वाक्य में कर्म कारकीय विभक्ति 'को' किस पद के साथ प्रयुक्त होता है? [MP. PCS (C-SAT) Exam, 2013]

Correct Answer: (c) गौण कर्मपद के साथ
Solution:कुछ सकर्मक क्रियाएँ दो कर्म वाली होती हैं, जिन्हें द्विकर्मक क्रिया कहते हैं। इन वाक्यों को द्विकर्मक वाक्य कहते हैं। इन द्विकर्मक वाक्यों में कर्म कारकीय विभक्ति 'को' को गौण कर्मपद के साथ प्रयुक्त किया जाता है। जैसे 'रमेश मोहन को पैसा देता है।' यहाँ 'मोहन' गौण कर्म है तथा 'पैसा' मुख्य कर्म है।

16. 'से' विभक्ति निम्न में से किस कारक के लिए प्रयुक्त होता है? [UP. TET Exam IInd Paper (VI-VIII), 2017]

Correct Answer: (d) करण
Solution:'से' विभक्ति करण कारक के लिए 'प्रयुक्त होता है। करण कारक हेतु 'के द्वारा' विभक्ति चिह्न का भी प्रयोग होता है।

17. 'से', 'के द्वारा' किस कारक का परसर्ग है? [UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2018 (III)]

Correct Answer: (b) करण
Solution:करण कारक का परसर्ग 'से', 'के द्वारा' है, जबकि अपादान कारक का 'से' (अलगाव अर्थ में), सम्प्रदान कारक का 'को, के लिए' और अधिकरण कारक का 'में, पर' है।

18. वाक्य में जिस शब्द से क्रिया के सम्बन्ध का बोध होता है, उसे क्या कहते हैं? [UPSSSC विधानभवन रक्षक एवं वन रक्षक परीक्षा, 2016 (I)]

Correct Answer: (c) करण कारक
Solution:वाक्य में जिस शब्द से क्रिया के सम्बन्ध का बोध होता है, उसे 'करण कारक' कहते हैं। करण कारक का चिह्न या परसर्ग 'से, द्वारा' होता है, जबकि अपादान कारक का चिह्न 'से' (अलग होने के अर्थ में) होता है।

19. मैं तुमसे टेलीफोन पर बात करूँगा' इस वाक्य में 'टेलीफोन पर' किस कारक में प्रयुक्त पद है? [P.G.T. परीक्षा-2021 (यू.पी.)]

Correct Answer: (d) करण कारक
Solution:'मैं तुमसे टेलीफोन पर बात करूँगा' वाक्य में 'टेलीफोन पर' वाक्यांश में करण कारक है, क्योंकि टेलीफोन से बात होगी। 'से' चिह्न करण कारक का है। अतः विकल्प (d) सही है।

20. 'वह चम्मच से चावल खाता है।' वाक्य में 'चम्मच से' में कौन-सा कारक है? [UPSSSC Forest guard - 2021]

Correct Answer: (a) करण कारक
Solution:'वह चम्मच से चावल खाता है।' वाक्य में चम्मच से में करण कारक है। वाक्य के जिस शब्द से क्रिया के सम्बन्ध का बोध हो, उसे करण कारक कहते हैं। अर्थात् जिसकी सहायता से कार्य सम्पन्न हो, वह करण कारक कहलाता है। इसके कारक चिह्न 'से', 'के द्वारा' होते हैं; जैसे वह कलम से पत्र लिखता है, राम ने रावण को बाण से मारा आदि।