कारकपरिभाषाTotal Questions: 5021. 'सेवा-सत्कार से आदर बढ़ता है।' इस वाक्य में कारक है - [Chhattisgarh. TET Exam Ist Paper (I-V), 2014](a) कर्म(b) करण(c) अधिकरण(d) अपादानCorrect Answer: (b) करणSolution:'सेवा-सत्कार से आदर बढ़ता है।' इस वाक्य में 'करण कारक' है।22. "दशरथ के पुत्र राम ने रावण को मारा" इस वाक्य में कौन-सा पद कारक बनने की सबसे कम योग्यता रखता है? [P.G.T. परीक्षा, 2000](a) राम(b) रावण(c) दशरथ(d) पुत्रCorrect Answer: (c) दशरथSolution:"दशरथ के पुत्र राम ने रावण को मारा" इस वाक्य में 'दशरथ' पद कारक बनने की सबसे कम योग्यता रखता है। यह 'राम' के सापेक्ष सम्बन्ध कारक है, जिसका क्रिया से सीधा सम्बन्ध नहीं है। क्रिया से सीधा सम्बन्ध न होने के ही कारण संस्कृत में 'सम्बन्ध 'कारक नहीं माना जाता। उक्त वाक्य में 'राम' कर्ता है और कर्ता के अभाव में वाक्य की रचना सम्भव नहीं है।23. 'उसने उसे छल से पराजित किया' में छल से में कौन-सा कारक है? [P.G.T. परीक्षा, 2013](a) कर्त्ता(b) करण(c) अपादान(d) कर्मCorrect Answer: (b) करणSolution:संज्ञा आदि शब्दों के जिस रूप से क्रिया करने के साधन का बोध हो अर्थात् जिसकी सहायता से कार्य सम्पन्न हो, वह करण कारक कहलाता है। विकल्प (b) के वाक्य में 'छल से' कार्य सम्पन्न हो रहा है। अतः यहाँ 'करण कारक' है।24. 'करण कारक' किस वाक्य में है? [आश्रम पद्धति (प्रवक्ता) परीक्षा, 2012](a) राम को फल दो।(b) वह कलम से लिखता है।(c) यह राम की पुस्तक है।(d) वृक्ष से पत्ते गिरते हैं।Correct Answer: (b) वह कलम से लिखता है।Solution:विकल्प (b) में 'करण कारक' है। वाक्य में लिखने का कार्य 'कलम से' हो रहा है। अतः यहाँ 'करण कारक' है।25. 'कानों सुनी बात पर यकीन मत करो।' रेखांकित पद का कारक बताइए। [High Court R.O. Exam, 2016](a) कर्त्ता(b) कर्म(c) करण(d) सम्प्रदानCorrect Answer: (c) करणSolution:रेखांकित पद 'कानों सुनी' (कानों से सुनी या कानों द्वारा सुनी) में करण कारक है।26. निम्नलिखित वाक्यों में से एक में करण कारक के विभक्ति चिह्न का प्रयोग हुआ है - [आश्रम पद्धति (प्रवक्ता) परीक्षा, 2009](a) पैरों से चलना यात्रा, प्राणों से चलना जीवन, समुदाय से चलना समाज तथा देश और काल से चलना इतिहास कहलाता है।(b) आकाश से गिरी एक बूँद कहीं मोती, कहीं विष तो कहीं कीचड़ बनी।(c) रेल से उतरा मुसाफिर ईश्वरचन्द्र विद्यासागर को कुली समझ बैठा।(d) पेड़ से गिरता सेब न्यूटन के द्वारा स्थापित गुरुत्वाकर्षण सिद्धान्त का आधार बना।Correct Answer: (a) पैरों से चलना यात्रा, प्राणों से चलना जीवन, समुदाय से चलना समाज तथा देश और काल से चलना इतिहास कहलाता है।Solution:विकल्प (a) में करण कारक का प्रयोग हुआ है। अन्य विकल्पों में अपादान कारक का प्रयोग हुआ है।27. निम्नलिखित वाक्यों में से एक में करण कारक के विभक्ति चिह्न का प्रयोग हुआ है- [आश्रम पद्धति (प्रवक्ता) परीक्षा, 2009, 2012](a) लड़का दर्द के मारे छटपटाता रहा।(b) भोजन के निमित्त पधारिये।(c) सिंह वन में या गुफा में रहते हैं।(d) सरकार गरीबों के वास्ते कई योजनाएँ चला रही है।Correct Answer: (a) लड़का दर्द के मारे छटपटाता रहा।Solution:विकल्प (a) में करण कारक के विभक्ति चिह्न का प्रयोग हुआ है। विकल्प (b) में सम्बन्ध कारक तथा विकल्प (c) में अधिकरण कारक का प्रयोग हुआ है। विकल्प (d) में सम्प्रदान कारक का प्रयोग हुआ है।28. "बच्चे बस से पाठशाला जाते हैं।" इस वाक्य में कौन-सा कारक है? [UPSSSC चकबन्दी लेखपाल (सा.च.) परीक्षा, 2015](a) अपादान(b) सम्प्रदान(c) कर्म(d) करणCorrect Answer: (d) करणSolution:"बच्चे बस से पाठशाला जाते हैं।" इस वाक्य में करण कारक है। वाक्य में जिस शब्द से क्रिया के साथ सम्बन्ध का बोध हो, उसे करण कारक कहते हैं। इसका चिह्न 'से', 'द्वारा' है।29. 'माँ ने बच्चे को मिठाइयाँ दीं।' रेखांकित शब्द में कौन सा कारक है? [उ.प्र.पुलिस कांस्टेबिल (निरस्त परीक्षा), 2024](a) अपादान कारक(b) सम्बन्ध कारक(c) करण कारक(d) सम्प्रदान कारकCorrect Answer: (d) सम्प्रदान कारकSolution:माँ ने बच्चे को मिठाइयाँ दीं। इस वाक्य के रेखांकित अंश/शब्द में सम्प्रदान कारक है। जब किसी वाक्य में कुछ किया जाए, या कुछ दिया जाए का बोध हो रहा हो, तो वहाँ सम्प्रदान कारक होता है। अन्य महत्त्वपूर्ण तथ्य30. 'सोहन रमेश को पुस्तक देता है।' वाक्य में कौन-सा कारक है? [CRPF Tradesman (परीक्षा), 2023](a) सम्प्रदानकारक(b) कारणकारक(c) कर्मकारक(d) अपादानकारकCorrect Answer: (a) सम्प्रदानकारकSolution:'सोहन रमेश को पुस्तक देता है।' इस वाक्य में सम्प्रदान कारक का प्रयोग हुआ है। सम्प्रदान कारक का विभक्तिक चिह्न को, के लिए है, जिसमें लेने या देने का भाव प्रकट होता है। कर्म कारक का भी विभक्तिक चिह्न 'को' है किन्तु इसका भाव सम्प्रदान कारक से अलग हो जाता है।जैसे-मोहन सोहन को मारता है कर्म कारकमोहन ने सीमा को खिलौने दिए सम्प्रदान कारकSubmit Quiz« Previous12345Next »