कारक

परिभाषा

Total Questions: 50

31. अघोलिखित में से किस वाक्य में सम्प्रदान कारक का प्रयोग है? [V.D.O. परीक्षा, 2023]

Correct Answer: (b) अमेरिका से पाकिस्तान को आर्थिक मदद मिलती रही है।
Solution:विकल्प (b) में उल्लिखित वाक्य में सम्प्रदान कारक का प्रयोग किया गया है। शेष विकल्पगत वाक्य में सम्प्रदान कारक का प्रयोग नहीं किया गया है।

सम्प्रदान कारक

किसी के लिए कुछ किए जाने या कुछ दिए जाने के भाव का बोध कराने वाले शब्द के स्वरूप को सम्प्रदान कारक कहते हैं।

32. निम्न में से किस वाक्य में सम्प्रदान कारक है? [Rajasthan. TET Exam Ist Paper (I-V), 2011]

Correct Answer: (c) राजा ने निर्धनों को कम्बल दिये।
Solution:जब किसी के लिए कोई क्रिया की जाती है, तो वहाँ सम्प्रदान कारक होता है। विकल्प (c) में प्रस्तुत वाक्य से यह ज्ञात होता है कि राजा, निर्धनों के लिए कम्बल दे रहा है। अतः यह सम्प्रदान कारक है।

33. यह ताले की चाबी है- रेखांकित शब्द में कौन-सा कारक है? [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल पुनर्परीक्षा 26 अक्टूबर, 2018 (I-पाली)]

Correct Answer: (a) सम्प्रदान कारक
Solution:यह ताले की चाबी है। रेखांकित में सम्प्रदान कारक माना जा सकता है। वैसे 'सम्प्रदान' का अर्थ 'देना' होता है, किन्तु यहाँ यदि 'ताले के लिए चाबी' के अर्थ में प्रयोग किया जाए, तो सम्प्रदान कारक हो सकता है। परीक्षा संस्था द्वारा इसका उत्तर 'सम्प्रदान कारक' माना गया है।

34. 'हरि मोहन को रुपये देता है।' रेखांकित में कौन-सा कारक है? [लेखपाल (Mains) 2022]

Correct Answer: (c) सम्प्रदान कारक
Solution:'हरि मोहन को रुपये देता है।' रेखांकित में सम्प्रदान कारक है। जब वाक्य में किसी को कुछ दिया जाए या किसी के लिए कुछ किया जाए, तो वहाँ पर सम्प्रदान कारक होता है। सम्प्रदान कारक के विभक्ति चिह्न के लिए, को और के वास्ते हैं। यथा- माँ ने बच्चों के लिए खिलौने खरीदे, राम के लिए लक्ष्मण वन गए, विकास ने तुषार को किताबें दीं।

35. 'मैंने राधा के लिए कपड़े खरीदे।' इस वाक्य में कारक का प्रकार बताइए। [UPSSSC ग्राम पंचायत अधिकारी पुनर्परीक्षा, 2016]

Correct Answer: (c) सम्प्रदाय
Solution:प्रस्तुत वाक्य में सम्प्रदान कारक है, जिसका चिह्न है को, के लिए। अपादान कारक का चिह्न 'से' (अलगाव के अर्थ में), करण कारक का चिह्न 'से' या 'द्वारा' और कर्ता कारक का चिह्न 'ने' है। प्रश्न में विकल्प (c) में, सम्प्रदाय' दिया गया है, जो कि त्रुटिपूर्ण है। इसके स्थान पर 'सम्प्रदान' होना चाहिए। UPSSSC ने अपने संशोधित उत्तर पत्रक में इस प्रश्न को हटा दिया था।

36. अन्यपुरुष, एकवचन, सर्वनाम का सम्प्रदान कारक बहुवचन रूप होगा- [UPSSSC विधानभवन रक्षक एवं वन रक्षक परीक्षा, 2016 (I)]

Correct Answer: (d) उन्हें
Solution:अन्यपुरुष (वह), एकवचन, सर्वनाम का सम्प्रदान कारक बहुवचन रूप 'उन्हें'' उनको '' उनके लिए' होगा।

37. राजा सेवक को कम्बल देता है, वाक्य में रेखांकित पद में कौन-सा कारक है? [राजस्व लेखपाल (प्रथम पाली) परीक्षा, 2015]

Correct Answer: (c) सम्प्रदान कारक
Solution:जब वाक्य में कर्ता किसी के लिए कुछ कार्य करे, तो वहाँ सम्प्रदान कारक होगा। इसका चिह्न को/के लिए होता है। प्रस्तुत वाक्य में राजा सेवक के लिए कुछ कार्य कर रहा है, अर्थात् कम्बल दे रहा है। अतः यहाँ सम्प्रदान कारक होगा।

38. 'हरि मोहन अपनी बहन को पुस्तक देता है' वाक्य में रेखांकित पद में कारक है- [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल परीक्षा 18 जून, 2018 (II-पाली)]

Correct Answer: (b) सम्प्रदान
Solution:वाक्य में रेखांकित पद 'बहन को पुस्तक देता है' में सम्प्रदान कारक है। कर्ता द्वारा जिस संज्ञा के लिए कोई कार्य किया जाए, जिसे कुछ दिया जाए, वह सम्प्रदान कारक होता है।

39. माता-पिता अपने बच्चों के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। रेखांकित शब्द का क्या अर्थ होगा? [UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2018 (II)]

Correct Answer: (b) परसर्ग
Solution:रेखांकित शब्द 'के लिए' परसर्ग (कारक) है। यह सम्प्रदान कारक है। जिसके लिए कुछ किया जाए या जिसको कुछ दिया जाए, इसका बोध कराने वाले शब्द के रूप को सम्प्रदान कारक कहते हैं। इसका विभक्ति चिह्न 'को, के लिए' है।

40. 'से' किस कारक का (विभक्ति) चिह्न होता है? [V.D.O. परीक्षा, 2023]

Correct Answer: (c) अपादान
Solution:'से' करण कारक तथा अपादान कारक की विभक्ति है; किन्तु दोनों कारकों में अन्तर होता है। वस्तुतः साधनभूत जुड़ाव होने पर करण कारक तथा अलगाव होने पर अपादान कारक होता है।