Correct Answer: (b) अपादान
Solution:"मुम्बई दिल्ली से 1400 किमी. है।" इस वाक्य में अपादान कारक है। अपादान कारक तथा करण कारक दोनों का विभक्ति चिह्न 'से' है, किन्तु दोनों में अन्तर होता है। करण कारक में जहाँ साधनभूत लगाव दिखता है, वहीं अपादन कारक में अलगाव दिखता है, जैसे- मुम्बई दिल्ली से 1400 किमी. की दूरी पर होना, मुम्बई और दिल्ली के बीच अलगाव बता रहा है।