कार्य और समय (भाग-V)

Total Questions: 50

31. श्रेयस एक कार्य का 4/5 भाग 16 दिनों में पूरा कर सकता है। रुचि, श्रेयस से 2.5 गुना अधिक कार्यकुशल है। रुचि अकेले उसी कार्य को कितने दिनों में पूरा करेगी? [SSC MTS 19/06/2023 (Morning)]

Correct Answer: (d) 8 दिन
Solution:श्रेयस और रुचि की दक्षता =

32. A, B से दोगुना कुशल है। A किसी कार्य को B की तुलना में 20 दिन कम में पूरा कर सकता है। यदि दोनों साथ मिलकर कार्य करें, तो यही कार्य कितने दिनों में पूरा होगा ? [SSC MTS 20/06/2023 (Afternoon)]

Correct Answer: (a) 40/3
Solution:A : B की दक्षता =

33. मोहित और रोहित ने Rs. 4400 में एक काम हाथ में लिया। मोहित अकेले उस काम को 10 दिनों में कर सकता है और रोहित अकेले उसी काम को 15 दिनों में कर सकता है। यदि वे एक साथ कार्य करते हैं, तो उन्हें प्राप्त होने वाली राशि में कितना अंतर होगा? [SSC CHSL 09/03/2023 (4th Shift)]

Correct Answer: (d) Rs. 880
Solution:

34. यदि A अकेला किसी कार्य को 20 दिनों में पूरा कर सकता है और अकेला उसी कार्य को 30 दिनों में पूरा कर सकता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही हैं ? [SSC CHSL 10/03/2023 (2nd Shift)]

I. A और B की दक्षता का अनुपात 3 : 2 है।

II. A और B एक साथ कार्य करते हुए उसी कार्य को 12 दिनों में पूरा कर सकते हैं।

Correct Answer: (b)। और ॥ दोनों
Solution:

35. A, B से तीन गुना अच्छा काम करने वाला कामगार है और दोनों मिलकर एक काम को 32 दिनों में पूरा कर सकते हैं। B अकेला उसी कार्य को कितने दिनों में पूरा करेगा? [SSC CHSL 14/03/2023 (4th Shift)]

Correct Answer: (d) 128
Solution:माना B की दक्षता 1 इकाई है तो A
की दक्षता 3 इकाई होगी ।
A और B द्वारा मिलकर 32 दिनों में किया गया

36. P, Q और R अकेले एक कार्य को क्रमशः 12, 15 और 20 दिनों में पूरा कर सकते हैं। उन्होंने एक साथ काम शुरू किया P ने काम पूरा होने से 8 दिन पहले काम छोड़ दिया और Q ने P के जाने के 5 दिन बाद काम छोड़ दिया। R ने शेष कार्य अकेले पूरा किया। पूरे काम को पूरा करने में कितने दिन लगे? [SSC CHSL 15/03/2023 (4th Shift)]

Correct Answer: (c) 28/3 दिन
Solution:

37. रानी एक काम को 10 दिन में कर सकती है, प्रिया उसी काम को 15 दिन में कर सकती है और गुड्डू उसी काम को 12 दिन में कर सकता है। अगर वे उस काम को एक साथ करते हैं और उन्हें Rs. 9000 का भुगतान किया जाता है, तो प्रिया का हिस्सा कितना है ? [SSC CHSL 17/03/2023 (2nd Shift)]

Correct Answer: (a) Rs.2400
Solution:

38. कुछ व्यक्ति किसी कार्य को 90 दिनों में पूरा कर सकते हैं। यदि 10 व्यक्ति कम कर दिए जाएँ, तो कार्य पूरा होने में 10 दिन अधिक लगेंगे। शुरुआत में व्यक्तियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए। [SSC CHSL 20/03/2023 (1st Shift)]

Correct Answer: (d) 100
Solution:माना प्रारम्भ में व्यक्ति थे

39. A अकेले पूरी दक्षता के साथ किसी कार्य को 20 दिनों में पूरा कर सकता है। यदि A की दक्षता 20 प्रतिशत कम हो जाती है, तो A अकेला उसी कार्य को कितने दिनों में कर पाएगा? [SSC CHSL 20/03/2023 (4th Shift)]

Correct Answer: (c) 25
Solution:20% का भिन्नात्मक मान =

40. A किसी कार्य का 3/8 भाग 36 दिनों में पूरा कर सकता है। B उसी कार्य का आधा भाग 27 दिनों में पूरा कर सकता है। निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं? [SSC CHSL 21/03/2023 (1st Shift)]

I. A, B से कम कुशल है।

II. A और B मिलकर कार्य करते हुए समान कार्य  का  11/15 भाग 36 दिनों में पूरा कर सकते हैं।

Correct Answer: (b) केवल ।
Solution: