कालपरिभाषा Total Questions: 501. 'क्रिया के उस रूपान्तर को क्या कहते हैं, जिससे उसके कार्य-व्यापार के समय और उसकी पूर्ण अथवा अपूर्ण अवस्था का बोध हो ? [G.I.C. (प्रवक्ता) परीक्षा, 2012](a) संज्ञा(b) परिमाणबोधक विशेषण(c) अव्यय(d) कालCorrect Answer: (d) कालSolution:'क्रिया' के उस रूपान्तर को 'काल' कहते हैं, जिससे उसके कार्य-व्यापार के समय और उसकी पूर्ण अथवा अपूर्ण अवस्था का बोध होता है। काल के तीन प्रकार होते हैं-वर्तमानकाल, भूतकाल तथा भविष्यत्काल।2. निम्नलिखित में से क्या 'काल' कहलाता है? [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल पुनर्परीक्षा 25 अक्टूबर, 2018 (II-पाली)](a) क्रिया के घटित होने का समय(b) क्रिया का सामान्य रूप(c) क्रिया का मूल रूप(d) क्रिया का पूर्ण रूपCorrect Answer: (a) क्रिया के घटित होने का समयSolution:क्रिया के घटित होने का समय 'काल' कहलाता है। क्रिया के उस रुपान्तर को काल कहते हैं, जिससे उसके कार्य-व्यापार का समय और उसकी पूर्ण या अपूर्ण अवस्था का बोध हो।3. 'व्याकरण' में काल का क्या अर्थ है? [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल पुनर्परीक्षा 26 अक्टूबर, 2018 (1-पौत्री)](a) अन्त(b) समय(c) पीड़ा(d) मृत्युCorrect Answer: (b) समयSolution:'व्याकरण' में काल का अर्थ 'समय' है। वस्तुतः क्रिया के उस रूपान्तर को काल कहते हैं, जिससे उसके कार्य-व्यापार का समय और उसकी पूर्ण अथवा अपूर्ण अवस्था का बौध हो।4. भूतकाल के कितने भेद हैं? [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल पुनर्परीक्षा 26 अक्टूबर, 2018 (11-पॉली)](a) सात(b) छ:(c) नौ(d) चारCorrect Answer: (b) छ:Solution:जिस क्रिया से कार्य की समाप्ति का बोध हो, उसे भूतकाल क्रिया कहते हैं। जैसे- वृद्ध व्यक्ति आया था।भूतकाल के छः प्रकार हैं-(1) सामान्य भूत (2) पूर्ण भूत (3) अपूर्ण भूत(4) आसन्न भूत (5) सन्दिग्ध भूत एवं (6) हेतुहेतुमद्भूत।5. निम्न में से कौन-सा भूतकाल के भेद में नहीं आता है? [UPSI Exam, 15-दिसम्बर 2017 (प्रथम पाली)](a) सम्भाव्य(b) अपूर्ण(c) पूर्ण(d) सामान्यCorrect Answer: (a) सम्भाव्यSolution:भूतकाल के छः मैद हैं- सामान्य, आसन्न, पूर्ण, अपूर्ण, सन्दिग्ध तथा हेतुहेतुमद्। 'सम्भाव्य' भविष्यत्काल और वर्तमानकाल का भेद है।6. 'मैंने आम खाया है।' यह वाक्य किस काल को प्रदर्शित करता है? [GIC-Exam 2021 (U.P)](a) भूतकाल(b) भविष्य काल(c) वर्तमान काल(d) इनमें से किसी को नहींCorrect Answer: (a) भूतकालSolution:'मैंने आम खाया है' वाक्य में आसन्न भूतकाल है। आसन्न भूतकाल में क्रिया की समाप्ति निकट भूतकाल में या तत्काल ही सूचित होती है। जैसे- मैं चला हूँ। वस्तुतः जिससे क्रिया के कार्य की समाप्ति का बोध हो, उसे ही 'भूतकाल' कहते हैं।7. माँ सोती है- [High Court (Group C) Exam, 2017](a) माँ सोएगी।(b) माँ सोती थी।(c) माँ सोने वाली है।(d) माँ सो रही है।Correct Answer: (b) माँ सोती थी।Solution:'माँ सोती है' का भूतकाल रूप होगा 'माँ सोती थी।' ज्ञातव्य हो कि जिस क्रिया से कार्य की समाप्ति का बोध हो, उसे भूतकाल की क्रिया कहते हैं।8. अगरबत्ती की सुगन्ध से थकावट दूर हो गई। निम्नलिखित में से इस वाक्य में प्रयुक्त काल बताएँ। [UPSI Exam, 14-दिसम्बर, 2017 (प्रथम पाली)](a) अपूर्ण भूतकाल(b) पूर्ण भूतकाल(c) सामान्य भूतकाल(d) पूर्ण वर्तमानकालCorrect Answer: (b) पूर्ण भूतकालSolution:अगरबत्ती की सुगन्ध से थकावट दूर हो गई। यह वाक्य 'पूर्ण भूतकाल' का है।9. निम्न में भूतकाल का उदाहरण है- [UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2018 (IV)](a) मैं जाता हूँ।(b) राम घर गया था।(c) वह आ रहा है।(d) वह पुस्तक पढ़ेगा।Correct Answer: (b) राम घर गया था।Solution:'राम घर गया था।' यह वाक्य भूतकाल का उदाहरण है। 'मैं जाता हूँ।' और 'वह आ रहा है।' वर्तमानकाल के उदाहरण हैं। 'वह पुस्तक पढ़ेगा।' 'भविष्यत्काल' का उदाहरण है।10. 'बच्चा गया' इस वाक्य में प्रयुक्त काल पहचानें- [UPSI Exam, 01-जुलाई, 2018 (तृतीय पाली)](a) सामान्य भूतकाल(b) पूर्ण भूतकाल(c) भविष्यत्काल(d) सामान्य वर्तमानकालCorrect Answer: (a) सामान्य भूतकालSolution:'बच्चा गया' इस वाक्य में सामान्य भूतकाल है। जिस काल से भूतकाल में क्रिया का सामान्य रूप से सम्पन्न होने का बोध होता है, उसे 'सामान्य भूतकाल' कहते हैं।Submit Quiz12345Next »