कथन (A): दक्षिणी ट्रैप की रेगड़ मिट्टियां काली होती हैं।
कारण (R) : उनमें ह्यूमस प्रचुर मात्रा में होता है।
नीचे दिए हुए कूट से सही उत्तर चुनिए-
Correct Answer: (c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
Solution:दक्कन ट्रैप की काली मिट्टी को 'रेगड़' या 'रेगुर' के नाम से भी जाना जाता है। यह कपास की खेती के लिए अत्यधिक उपयुक्त होती है। इनमें लोहा, चूना, कैल्शियम, पोटॉश, एल्युमीनियम एवं मैग्नीशियम कार्बोनेट की अधिकता और नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और जैविक पदार्थों (ह्यूमस) की कमी पाई जाती है। अतः कथन (A) सही है, जबकि कारण (R) गलत है।