कालपरिभाषा Total Questions: 5011. जिससे क्रिया की समाप्ति निकट भूत में या तत्काल ही सूचित होती है, वह काल क्या है? [रेडियो ऑपरेटर (उ.प्र.पुलिस) परीक्षा, 2024](a) आसन्न भूतकाल(b) अपूर्ण भूतकाल(c) पूर्ण भूतकाल(d) सामान्य भूतकालCorrect Answer: (a) आसन्न भूतकालSolution:जिससे क्रिया की समाप्ति निकट भूत में या तत्काल ही सूचित होती है, वह आसन्न भूतकाल कहलाता है। जैसे-मैंने केला खाया है।12. अभी-अभी राधा सो गई है- [MPSI (SI) Exam, 08 Sep 2016 (02:00 PM)](a) सामान्य भूतकाल(b) आसन्न भूतकाल(c) पूर्ण वर्तमानकाल(d) सन्दिग्ध पूर्ण वर्तमानकालCorrect Answer: (b) आसन्न भूतकालSolution:क्रिया के जिस रूप से क्रिया के अभी-अभी समाप्त होने का बोध हो, उसे आसन्न भूतकाल कहते हैं। जैसे- अभी-अभी राधा सो गई है।, समारोह समाप्त हो गया है इत्यादि।13. वह बाज़ार जा चुका है।' इस वाक्य का काल पहचानिए। [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल (निरस्त परीक्षा), 2024](a) आसन्न भूतकाल/पूर्ण वर्तमानकाल(b) सन्दिग्ध वर्तमानकाल(c) सामान्य वर्तमानकाल(d) पूर्ण भूतकालCorrect Answer: (a) आसन्न भूतकाल/पूर्ण वर्तमानकालSolution:वह बाज़ार जा चुका है। इस वाक्य में आसन्न भूतकाल / पूर्ण वर्तमान काल है।14. 'वे सब अभी गये हैं।' इस वाक्य में से भूतकाल का भेद चयन करें। [रेडियो ऑपरेटर (उ.प्र. पुलिस) परीक्षा, 2024](a) पूर्ण भूतकाल(b) आसन्न भूतकाल(c) अपूर्ण भूतकाल(d) सामान्य भूतकालCorrect Answer: (b) आसन्न भूतकालSolution:'वे सब अभी गये हैं।' यह वाक्य आसन्न भूतकाल का उदाहरण है। वस्तुतः जब किसी वाक्य में क्रिया की / कार्य की समाप्ति निकट भूतकाल में या तत्काल सूचित हो रही हो, तो वह वाक्य आसन्न भूतकाल का उदाहरण होगा। 'आसन्न भूतकाल' पूर्ण वर्तमान काल का बोधक होता है।15. "सत्संग में जाने के बाद मन को शान्ति मिली है। [UPSSSC Forest guard - 2021]दिए गए वाक्य का काल पहचानिए। (a) सामान्य भूतकाल(b) आसन्न भूतकाल(c) अपूर्ण भूतकाल(d) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (b) आसन्न भूतकालSolution:उपर्युक्त वाक्य में आसन्न भूतकाल है। वस्तुतः जब क्रिया की समाप्ति निकट भूत काल में अथवा तत्काल की सूचित होती है, तो वहाँ आसन्न भूतकाल होता है।16. कौन-सा वाक्य आसन्न भूतकाल में है? [UPSSSC विधानभवन रक्षक एवं वन रक्षक परीक्षा, 2016 (1)](a) तू आता तो मैं जाता।(b) मोहन आया, सीता गयी।(c) वह आया था।(d) मैंने आम खाया है।Correct Answer: (d) मैंने आम खाया है।Solution:'मैंने आम खाया है।' यह वाक्य आसन्न भूतकाल का है। जिस काल में क्रिया की समाप्ति निकट भूत में या तत्काल ही सूचित होती है, उसे 'आसन्न भूतकाल' कहते हैं।17. 'मैंने आम खा लिया है, वाक्य में प्रयुक्त काल पहचानें- [UPSI Exam, 19-दिसम्बर, 2017 (तृतीय पाली)](a) अपूर्ण भूतकाल(b) हेतुहेतुमद् भूतकाल(c) पूर्ण भूतकाल(d) आसन्न भूतCorrect Answer: (d) आसन्न भूतSolution:'मैंने आम खा लिया है' कथन में आसन्न भूतकाल है। जिस वाक्य से क्रिया की समाप्ति निकट भूतकाल में ही सूचित होती है, वहाँ 'आसन्न भूतकाल' होता है।18. 'अपूर्ण भूतकाल' का प्रयोग किस वाक्य में हुआ है? [V.D.O. परीक्षा, 2023](a) ज्ञानू रोया।(b) ज्ञानू रो रहा था।(c) ज्ञानू सो गया था।(d) ज्ञानू एक घण्टे से सो रहा है।Correct Answer: (b) ज्ञानू रो रहा था।Solution:प्रश्नगत् विकल्प (b) में 'अपूर्ण भूतकाल' का प्रयोग हुआ है। अपूर्ण भूतकाल के वाक्य के अन्त में 'रहा था, रही थी, रहे थे' आता है। अपूर्ण भूतकाल के अन्य उदाहरण हैं-(1) गीता गीत गा रही थी।(2) वह खेल रहा था।(3) वह जा रहा था।19. निम्नलिखित वाक्यों में से अपूर्ण भूतकाल को पहचानिए- [UPSSSC युवा कल्याण एवं विकास दल अधिकारी परीक्षा, 2018 (II)](a) रामू खाना खा रहा था(b) माँ खाना बना चुकी है(c) मुझे बाहर जाना है(d) हम घूमने जाएँगेCorrect Answer: (a) रामू खाना खा रहा थाSolution:'रामू खाना खा रहा था। वाक्य अपूर्ण भूतकाल का है। अपूर्ण भूतकाल से यह ज्ञात होता है कि क्रिया भूतकाल में हो रही थी, किन्तु उसकी समाप्ति का पता नहीं चलता।20. 'महेश गीत गा रहा था।' वाक्य में काल है - [UPSSSC Forest guard - 2021](a) अपूर्ण भूतकाल(b) पूर्ण भूतकाल(c) सामान्य भूतकाल(d) आसन्न भूतकालCorrect Answer: (a) अपूर्ण भूतकालSolution:'महेश गीत गा रहा था' वाक्य में 'अपूर्ण भूतकाल' है। अपूर्ण भूतकाल से यह ज्ञात होता है कि क्रिया भूतकाल में हो रही थी; किन्तु उसकी समाप्ति का पता नहीं चलता।Submit Quiz« Previous12345Next »