कालपरिभाषा Total Questions: 5021. 'वह खा रहा था' में 'खा रहा था' कौन-सा काल है? [UPSSSC राजस्व निरीक्षक परीक्षा, 2016](a) पूर्ण भूतकाल(b) अपूर्ण भूतकाल(c) सन्दिग्ध भूतकाल(d) सामान्य भूतकालCorrect Answer: (b) अपूर्ण भूतकालSolution:'वह खा रहा था' में 'खा रहा था' अपूर्ण भूतकाल है। UPSSSC ने इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (a) पूर्ण भूत माना है, जो कि त्रुटिपूर्ण है, जबकि इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (b) अपूर्ण भूत होना चाहिए।22. 'लोग बड़ी-बड़ी गाड़ियाँ लेकर आ रहे थे।' वाक्य का काल पहचानिए- [UPSI Exam, 15-दिसम्बर, 2017 (द्वितीय पाली)](a) अपूर्ण वर्तमानकाल(b) अपूर्ण भूतकाल(c) सामान्य भविष्यत्काल(d) सामान्य भूतकालCorrect Answer: (b) अपूर्ण भूतकालSolution:'लोग बड़ी-बड़ी गाड़ियाँ लेकर आ रहे थे।' यह वाक्य अपूर्ण भूतकाल का है। जिस क्रिया के भूतकाल में होने का ज्ञान हो, किन्तु उसकी समाप्ति का पता न हो, अपूर्ण भूतकाल कहते हैं।23. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से दिए गये वाक्य का सही काल वाला विकल्प पहचानिए। [UPSSSC राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद परीक्षा, 2018 (1)]दीपा पौधों को पानी दे रही थी। (a) अपूर्ण भूतकाल(b) आसन्न भूतकाल(c) पूर्ण भूतकाल(d) सन्दिग्ध भूतकालCorrect Answer: (a) अपूर्ण भूतकालSolution:'दीपा पौधों को पानी दे रही थी।' यह अपूर्ण भूतकाल का वाक्य है। रहा था, रही थी, रहे थे का प्रयोग अपूर्ण भूतकाल में होता है।24. 'सीता सो रही थी।' वाक्य का काल है- [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल परीक्षा 19 जून, 2018 (1-पॉली)](a) सामान्य भूतकाल(b) पूर्ण भूतकाल(c) अपूर्ण भूतकाल(d) सन्दिग्ध भूतकालCorrect Answer: (c) अपूर्ण भूतकालSolution:प्रस्तुत वाक्य में अपूर्ण भूत है। जब वाक्य में भूतकाल में क्रिया के होने का बोध होता हो, किन्तु उसकी समाप्ति की अवधि का पता न चलता हो, तो वहाँ 'अपूर्ण भूतकाल' होता है।25. 'सुरेश गीत गा रहा था', वाक्य में काल है- [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल परीक्षा 19 जून, 2018 (II-पॉली)](a) अपूर्ण भूतकाल(b) पूर्ण भूतकाल(c) सामान्य भूतकाल(d) आसन्न भूतकालCorrect Answer: (a) अपूर्ण भूतकालSolution:'सुरेश गीत गा रहा था', वाक्य में 'अपूर्ण भूतकाल' है। जिस वाक्य में क्रिया के व्यापार की समाप्ति की अपूर्णता प्रकट हो, उसे 'अपूर्ण भूतकाल' कहते हैं।26. 'मैं खाना खा चुका था', इस वाक्य में कौन-सा भूतकालिक भेद है? [राजस्व लेखपाल (प्रथम पाली) परीक्षा, 2015](a) सामान्य भूत(b) पूर्ण भूत(c) आसन्न भूत(d) सन्दिग्ध भूतCorrect Answer: (b) पूर्ण भूतSolution:प्रस्तुत वाक्य में क्रिया की समाप्ति का पूर्ण बोध हो रहा है और क्रिया समाप्त हुए काफी समय बीत गया है। अतः इस वाक्य में 'पूर्ण भूतकाल' है।27. 'छात्र स्कूल गये थे' इस वाक्य में भूतकाल का कौन-सा रूप है? [UPSI Exam, 12-दिसम्बर, 2017 (द्वितीय पाली)](a) पूर्ण भूतकाल(b) सन्दिग्ध भूतकाल(c) सामान्य भूतकाल(d) अपूर्ण भूतकालCorrect Answer: (a) पूर्ण भूतकालSolution:'छात्र स्कूल गये थे' इस वाक्य में पूर्ण भूतकाल है। जब क्रिया की समाप्ति के समय का स्पष्ट बोध होता है कि क्रिया को समाप्त हुए काफी समय बीत गया है, तो वहाँ पर 'पूर्ण भूतकाल' होता है।28. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य 'पूर्ण भूतकाल' का उदाहरण है? [UPSSSC राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद परीक्षा, 2018 (II)](a) वे गए।(b) वे खा रहे थे।(c) वे आए थे।(d) वे सोकर उठे हैं।Correct Answer: (c) वे आए थे।Solution:'वे आए थे।' वाक्य पूर्ण भूतकाल का उदाहरण है। क्रिया का वह रूप, जिससे क्रिया की समाप्ति के समय का स्पष्ट बोध होता है कि क्रिया को समाप्त हुए काफी समय बीत चुका है, 'पूर्ण भूतकाल' कहलाता है।29. जिस क्रिया से कार्य होने में अनिश्चितता अथवा सन्देह प्रकट होता है, वह क्रिया कहलाती है। [रेडियो ऑपरेटर (उ.प्र. पुलिस) परीक्षा, 2024](a) सन्दिग्ध भूतकाल(b) सम्भाव्य भविष्य काल(c) आसन्न भूतकाल(d) अपूर्ण भूतकालCorrect Answer: (a) सन्दिग्ध भूतकालSolution:जिस क्रिया से कार्य होने में अनिश्चितता अथवा सन्देह प्रकट होता है, वह क्रिया सन्दिग्ध भूतकाल कहलाती है। वस्तुतः जब क्रिया के बारे में सन्देह बना हो कि कार्य हुआ है या नहीं, तो वह क्रिया सन्दिग्ध भूतकाल कहलाएगी।जैसे- (i) वह गीत गाया होगा।(ii) प्रतिमा गयी होगी।30. निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा सन्दिग्ध भूतकाल का उदाहरण है? [UPSI Exam, 20-दिसम्बर, 2017 (तृतीय पाली)](a) मैं सामान वहीं रखा था(b) मैंने वहीं सामान रखा था(c) मैंने वहीं सामान रखा होगा(d) मैंने सामान वहीं रखा थाCorrect Answer: (c) मैंने वहीं सामान रखा होगाSolution:मैंने वहीं समान रखा होगा।, यह वाक्य 'सन्दिग्ध भूतकाल' का उदाहरण है। सन्दिग्ध भूतकाल के वाक्य में यह सन्देह बना रहता है कि भूतकाल में कार्य पूरा हुआ था या नहीं।Submit Quiz« Previous12345Next »