Correct Answer: (b) सन्दिग्ध भूत
Solution:क्रिया के जिस रूप से भूतकाल में कार्य का होना तो प्रकट हो, पर सन्देह बना रहे, उसे 'सन्दिग्ध भूतकाल' कहते हैं। उदाहरण के लिए तुम आगरा तो गए होगे? राम ने कहानी सुनी होगी, इत्यादि। इस काल की क्रिया बनाने के लिए सामान्य भूतकाल की क्रिया में होगा, होगी, होंगे, होऊँगा इत्यादि जोड़ दिये जाते हैं। अतः 'खाया होगा' में 'सन्दिग्ध भूतकाल' होगा।