Correct Answer: (b) A-(iv), B-(iii), C-(ii), D-(i)
Solution:राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग अधिनियम वर्ष 1993 में अधिनियमित हुआ। बाल मजदूर (निषेध एवं नियामक) अधिनियम वर्ष 1986 में बना। निःशक्तजन (समान अधिकारिता, अधिकार संरक्षण एवं पूर्ण सहभागिता) अधिनियम वर्ष 1995 में आया, जबकि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम वर्ष 1992 में आया। दिए गए विकल्पों में से कोई भी विकल्प सही नहीं है, लेकिन विकल्प (b) निकटतम सही उत्तर है।