कूटलेखन-कूटवाचन Type-I (01 – 50 प्रश्न)

Total Questions: 50

41. यदि किसी सांकेतिक भाषा में 'ROPE' को 6821 तथा 'CHAIR' को 73456 के रूप में संकेतबद्ध किया जाता है तो उसी भाषा में 'CRAPE' को कैसे लिखा जायेगा। [आरआरबी इलाहाबाद जूनियर क्लर्क परीक्षा 15.03.2009]

Correct Answer: (2) 76421
Solution:

42. किसी कूट भाषा में REASON को 5 और BELIEVED को 7 लिखा जाता है, तो GOVERNMENT के लिए कूट संख्या होगी : [आरआरबी इलाहाबाद जूनियर क्लर्क परीक्षा 15.03.2009]

Correct Answer: (2) 9
Solution:REASON के कुल अक्षरों की संख्या = 6

REASON = 6 - 1 = 5

BELIEVED = 8 - 1 = 7

∴ GOVERNMENT = 10 - 1 = 9

43. यदि किसी खास भाषा में MOBILITY को 46293927 कोड दिया जाता है, तो उसी भाषा में EXAMINATION को क्या कोड दिया जायेगा? [आरआरबी इलाहाबाद जूनियर क्लर्क परीक्षा 15.03.2009]

Correct Answer: (2) 56149512965
Solution:

44. KEATS = 56, SHELLEY = 86, BROWNING = ? [आरआरबी भुवनेश्वर सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 30.08.2009]

Correct Answer: (4) 102
Solution:

KEATS ⇒ 56

SHELLEY ⇒ 86

∴ BROWNING ⇒ 2 + 18 + 15 + 23 + 14 + 9 + 14 + 7

= 102

45. यदि किसी कूट भाषा में LEMAN को 45 लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में JAWAN को किस प्रकार लिखा जायेगा? [आरआरबी भुवनेश्वर गुड्स गार्ड परीक्षा 10.01.2010]

Correct Answer: (4) इनमें से कोई नहीं
Solution:

12 5 13 1 14

L E M A N → 12 + 5 + 13 + 1 + 14 = 45

अतः

10 1 23 1 14

J A W A N → 10 + 1 + 23 + 1 + 14

= 49

46. यदि KNOWLEDGE को 256535475 के रूप में संकेतबद्ध किया जाता है तो GENERAL को किस प्रकार संकेतबद्ध किया जाएगा? [आरआरबी बंगलौर सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 24.01.2010]

Correct Answer: (1) 7555913
Solution:वर्णों का कोड निम्नलिखित संख्या क्रम पर आधारित है-

K , A से Z के क्रम में 11 वें स्थान पर है।

∴ K - (11) → 1 + 1 = 2,

N - (14) → 1 + 4 = 5, O - (15) →

1 + 5 = 6, W - (23) → 2 + 3 = 5,

L - (12) → 1 + 2 = 3, E → 5,

D → 4, G → 7, E → 5

इसलिए KNOWLEDGE का कोड 256535475 है। उसी प्रकार-

G → 7, E → 5, N (14) → 1 + 4 =
5, E → 5, R (18) → 1 + 8 = 9 A
→ 1, L → (12) → 1 + 2 = 3

इसलिए GENERAL का कोड 7555913 होगा।

47. किसी निश्चित कूट भाषा में 'A' को '1' लिखा जाता है, B को '10', 'C' को '11', 'D' को '100', 'E' को '101' आदि लिखा जाता है। अंग्रेजी वर्णमाला का हर अक्षर केवल '1' व '0' (शून्य) की सहायता से लिखा जाता है तो उस कूट भाषा में 'MANGO' कैसे लिखा जाएगा ? ध्यान रहे कि 'A' के हर बार दाएँ से बाएँ एक स्थान हटने पर उसका मान दुगना हो जाता है। [आरआरसी हाजीपुर (गैंगमैन/ट्रैकमैन) परीक्षा 16.10.2011]

Correct Answer: (3) 11011 1110 111 1111
Solution:

48. यदि 'dear' को 1234, 'head' को 2345, 'tear' को 1346, और 'help' को 4758 कूटबद्ध, किया जाए तो- [जयपुर मेट्रो रेल परीक्षा 02.12.2012]

'their' के लिए संभावित कूट क्या होगा?

Correct Answer: (3) 54961
Solution:

t ⇒ 6 ; e ⇒ 4 ; r ⇒ 1 ; h ⇒ 5 ;

वर्ण 'i' के लिए '9' कोड को सकता है।

49. यदि 'dear' को 1234, 'head' को 2345, 'tear' को 1346, और 'help' को 4758 कूटबद्ध, किया जाए तो- [जयपुर मेट्रो रेल परीक्षा 02.12.2012]

3478 कूट के लिए संभावित शब्द क्या होगा?

Correct Answer: (3) leap
Solution:

3 ⇒ a ; 4 ⇒ e ; 7 ⇒ l , 8 ⇒ p

अत: 3 4 7 8 ⇒ L E A P

50. किसी खास कोड में LAZY को 1212625 लिखा जाता है तो उसी कोड में ZEAL को कैसे लिखा जाएगा? [आरआरबी मुम्बई TC/CC परीक्षा 22.09.2013]

Correct Answer: (2) 265112
Solution:

L A Z Y → 12 1 26 25

Z E A L → 26 5 1 12