कूटलेखन-कूटवाचन Type-I (101 – 151 प्रश्न)

Total Questions: 50

11. एक विशिष्ट कोड भाषा में, यदि AKASH को 29208 के रूप में कोड किया हो और BRIJESH को 1536708 के रूप में कोड किया हो तो SHABIR को कोडित किया जाएगा? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय). 07.04.2016 तृतीय पाली]

(A) 549046

(B) 531280

(C) 802531

(D) 082135

Correct Answer: (4) D
Solution:जैसे,

AKASH → 29208 ....(i)

BRIJESH → 1536708 ....(ii)

वैसे ही,

उपरोक्त समीकरण (i) और (ii) से SHABIR को 082135 लिखा जाएगा।

12. यदि A = 1, BE = 7 हो तो CUT=? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 09.04.2016 तृतीय पाली]

(A) 43

(B) 44

(C) 45

(D) 42

Correct Answer: (2) B
Solution:जैसे,

A = 1 तथा BE = 2 + 5 = 7

वैसे ही,

CUT = 3 + 21 + 20 = 44

CUT = 44 होगा।

13. एक निश्चित कोड में 'STARE'को '19201185' लिखा जाता है, तो उसी कोड में 'MOULD' को किस प्रकार लिखा जाएगा? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 09.04.2016 तृतीय पाली]

(A) 132115124

(B) 131215214

(C) 131521124

(D) 131512214

Correct Answer: (3) C
Solution:जिस प्रकार,

STARE ⇒ 19 - 20 - 1 - 18 - 5

उसी प्रकार,

MOULD = 13 - 15 - 21 - 12 - 4

∴ MOULD को 131521124 लिखा जाएगा।

14. यदि HOUSE का कोड 10-17-23-21-7 है, तो PRESENT का कोड क्या होगा? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 10.04.2016 तृतीय पाली]

(A) 18-21-7-20-7-16-22

(B) 18-20-7-19-7-16-20

(C) 18-19-7-20-7-16-21

(D) 18-20-7-21-7-16-22

Correct Answer: (4) D
Solution:

15. यदि Z = 26 और ZIP = 51 है, तो ZEAL = ? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 10.04.2016 तृतीय पाली]

(A) 44

(B) 45

(C) 43

(D) 46

Correct Answer: (1) A
Solution:जैसे,

Z = 26 तथा ZIP = 26 + 9 + 16 = 51

वैसे ही

ZEAL = 26 + 5 + 1 + 12 = 44

स्पष्ट है, ZEAL को 44 लिखा जाएगा।

16. एक विशिष्ट कोड में, RIPPLE को 613382 के रूप में लिखा जाता है, PREACH को 362457 के रूप में कोड किया है। PILLER को उस कोड में कैसे कोडित किया जाएगा? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 11.04.2016 प्रथम पाली]

(A) 318826

(B) 318286

(C) 618826

(D) 338816

Correct Answer: (1) A
Solution:जैसे,

RIPPLE → 613382 .....(i)

और PREACH → 362457 ......,(ii)

वैसे ही, (i) समीकरण और (ii) से

PILLER → 318826

17. किसी निश्चित कोड भाषा में, यदि TEMPLE को 187658 कोड किया गया है और CHURCH को 439243, कोड किया गया है, तो PURE को कैसे कोड किया जाएगा? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 11.04.2016 तृतीय पाली]

(A) 6928

(B) 3982

(C) 6982

(D) 9682

Correct Answer: (1) A
Solution:जैसे,

TEMPLE → 187658 .....(i)

और CHURCH → 439243 .....(ii)

वैसे ही, समीकरण (i) और (ii) से

PURE → 6928

18. किसी निश्चित कोड भाषा, में यदि RABBIT को 927763 कोड किया गया है और DRAFTER को 8920349 कोड किया गया है, तो BETTER को कैसे कोड किया जाएगा? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 11.04.2016 तृतीय पाली]

(A) 743394

(B) 743349

(C) 734349

(D) 373449

Correct Answer: (1) B
Solution:जिस प्रकार,

RABBIT - 927763 .....(i) और

DRAFTER - 8920349 ......(ii)

उसी प्रकार, समीकरण (i) और (ii) से,

BETTER - 743349

19. एक निश्चित कूट भाषा में यदि ONIDA को 57834 लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में आप INDIA को किस प्रकार लिखेंगे? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 12.04.2016 द्वितीय पाली]

(A) 83874

(B) 87834

(C) 87384

(D) 83784

Correct Answer: (3) C
Solution:जैसे ONIDA को 57834 लिखा जाता है। वैसे ही INDIA को 87384 लिखा जाएगा।

20. यदि POET को 1947 और YOUR को 8923 लिखा जाए तो POETRY का कोड क्या होगा? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 12.04.2016 द्वितीय पाली]

(A) 194783

(B) 194738

(C) 194728

(D) 194793

Correct Answer: (1) B
Solution:∵ POET - 1947 ...(i)

YOUR - 8923 ..(ii)

अतः समीकरण (i) और (ii) से,

POETRY - 194738