कूटलेखन-कूटवाचन Type-II (01 – 50 प्रश्न)

Total Questions: 50

11. यदि वायु को धूल कहा गया है, धूल को बादल कहा गया है, बादल को वर्षा कहा गया है, वर्षा को सफेद कहा गया है, सफेद को नीला और नीले को हरा कहा गया है तब निर्मल आकाश का रंग क्या होगा ? [दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) स्टेशन मैनेजर परीक्षा 13.01.2002]

Correct Answer: (4) इनमें से कोई नहीं
Solution:हरा, निर्मल आकश का रंग नीला होता है जिस कोड में हरा कहा गया है।

12. किसी निश्चित सांकेतिक भाषा में '4513' का तात्पर्य 'see you in Kolkata', '835' का तात्पर्य 'not in Kolkata' और '168' का तात्पर्य 'why not see' निम्नलिखित में से किसका संकेत '1' है ? [आरआरबी कोलकाता गुड्स गार्ड परीक्षा 17.11.2002]

Correct Answer: (3) see
Solution:

13. यदि दूध को कागज, कागज को आटा कहते हैं, आटे को ऊन, ऊन को लकड़ी, लकड़ी को चमड़ा और चमड़े को इस्पात कहते हैं, तो निम्नलिखित में से फर्नीचर बनाने के लिए किसका उपयोग किया जायेगा? [आरआरबी कोलकाता गुड्स गार्ड परीक्षा 17.11.2002]

Correct Answer: (1) चमड़ा
Solution:फर्नीचर में लकड़ी का उपयोग किया जाता है और लकड़ी को चमड़ा कहा गया है। अतः विकल्प 1 होगा।

14. किसी निश्चित सांकेतिक भाषा में 'cpo ki top ma' का तात्पर्य 'usha is playing cards', 'kop ja ki ma' का तात्पर्य 'Asha is playing tennis' और 'ki top sop ho' का तात्पर्य 'they are playing football' और 'cpo sur kop' का तात्पर्य 'cards and tennis' है। उसी सांकेतिक भाषा में 'Asha' का संकेतांक (कोड) क्या है ? [आरआरबी कोलकाता गुड्स गार्ड परीक्षा 17.11.2002]

Correct Answer: (5) कोई नहीं
Solution:

is - ki या ma

playing - ki या ma

tennis - kop

Asha - ja

Asha - ja अतः 5 होगा।

15. किसी निश्चित सांकेतिक भाषा में 'bir le nac' का तात्पर्य 'Green and tasty' 'pic nac hor' का तात्पर्य 'tomato is green' एवं 'Coc bir hor' का तात्पर्य 'food is tasty' हों तो निम्नलिखित किसका तात्पर्य 'tomato is tasty' होगा? [आरआरबी सिकंदराबाद गैंगमैन/ट्रैकमैन/खलासी परीक्षा 14.12.2003]

Correct Answer: (4) hor bir pic
Solution:

16. यदि 'पानी' को 'भोजन' कहते हैं, 'भोजन' को 'पेड़' कहते हैं, 'पेड़' को 'आकाश' कहते हैं, 'आकाश' को 'दीवार' कहते हैं, तो उसे क्या कहा जाएगा; जिस पर फल निकलता हैं? [आरआरबी मालदा सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 28.11.2004]

Correct Answer: (4) आकाश
Solution:चूँकि फल पेड़ पर निकलते हैं एवं पेड़ को दिए गए कूट भाषा में 'आकाश' कहा गया है।

17. यदि कागज को लकड़ी कहा जाए, लकड़ी तिनका कही जाए, तिनका को घास कहा जाए, घास रबड़ कही जाए और रबड़ को कपड़ा कहा जाए, तो फर्नीचर किसका बना है? [आरआरबी चेन्नई टिकट कलेक्टर परीक्षा 24.04.2005]

Correct Answer: (3) तिनका
Solution:फर्नीचर लकड़ी से बनता है तथा लकड़ी को इस कूट भाषा में तिनका कहा गया है।

18. अगर जल को नीला, नीला को लाल, लाल को सफेद, सफेद को आसमान, आसमान को वर्षा, वर्षा को हरा तथा हरा को वायु कहा जाता है तो दूध का रंग कैसा है ? [आरआरबी बंगलौर टीसी/सीसी/जूनियर अकाउंटेंट क्लर्क/ट्रेन्स क्लर्क परीक्षा 28.06.2006]

Correct Answer: (4) आसमान
Solution:जल → नीला

नीला → लाल

लाल → सफेद

सफेद → आसमान

आसमान → वर्षा

वर्षा → हरा तथा

हरा → वायु

19. यदि 'केला' 'सेब' है, 'सेब' 'अंगूर' है, 'अंगूर "लीची' है, 'लीची "दृढ फल (नट)' है और 'दृढ फल (नट)' 'अमरूद' है, तो निम्नलिखित में से पीला फल कौन सा है? [आरआरबी कोलकाता गुड्स गार्ड परीक्षा 02.07.2006]

Correct Answer: (2) सेब
Solution:केला → सेब

सेब → अंगूर

अंगूर → लीची

लीची  → दृढ़फल (नट)

दृढ़फल (नट) → अमरुद

20. यदि हीरा को सोना कहा जाय, सोना को चाँदी कहा जाय, मोती को लालमणि कहा जाय तथा लालमणि को पन्ना कहा जाय तो सबसे सस्ता रत्न है- [आरआरबी कोलकाता जूनियर क्लर्क परीक्षा 07.01.2007]

Correct Answer: (4) लालमणि
Solution:सबसे सस्ता रत्न मोती है और मोती को लालमणि कहा गया है अतः विकल्प 4 होगा