कूटलेखन-कूटवाचन Type-II (01 – 50 प्रश्न)

Total Questions: 50

31. एक निश्चित सांकेतिक भाषा में '253' से अभिप्राय 'books are old', '546' से अभिप्राय 'man is old' और '378' से अभिप्राय 'buy good books' हो, तो उस सांकेतिक भाषा में 'are' के लिए अंक कौन-सा होगा ? [RRC पटना रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 08.12.2013]

Correct Answer: (1) 2
Solution:

32. यदि 'संतरे' 'सेब' हों, 'केले' 'खूमानी' हो, 'सेब' 'मिर्च' हों, 'खूमानी' संतरे' हों और 'मिर्चे' 'केले' हों, तो निम्न में किसका रंग हरा है ? [RRC पटना रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 08.12.2013]

Correct Answer: (4) केले
Solution:∵ मिर्च का रंग हरा होता है।

∴ कथनानुसार हम देखते है कि मिर्चे को 'केले' कहा गया है।

∴ केले का रंग 'हरा' होगा।

33. यदि 'संतरे' को 'मक्खन', 'मक्खन' को 'साबुन', 'साबुन' को 'स्याही', 'स्याही' को 'शहद' तथा 'शहद' को 'संतरा' कहा जाता है, तो निम्न में से किसका उपयोग कपड़े धोने में किया जाता है? [RRC गोरखपुर रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 16.11.2014]

Correct Answer: (3) स्याही
Solution:कपड़े धोने में साबुन का उपयोग होता है और साबुन को स्याही कहा गया है।

34. यदि 'नक्षत्र' को 'ग्रह' कहा जाए, 'ग्रह' को 'उपग्रह' कहा जाए, 'उपग्रह' को 'मंदाकिनी' कहा जाए, 'मंदाकिनी' को 'धूमकेतु' कहा जाए तो 'पृथ्वी' का कौनसे वर्ग के अंतर्गत वर्गीकरण होगा ? [RRC जबलपुर रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 16.11.2014, द्वितीय पाली]

Correct Answer: (2) उपग्रह
Solution:नक्षत्र → ग्रह, ग्रह → उपग्रह, उपग्रह → मंदाकिनी, मंदाकिनी → धूमकेतु

पृथ्वी एक ग्रह है तथा प्रश्न में 'ग्रह' को 'उपग्रह' कहा गया है, अतः प्रश्न के अनुसार पृथ्वी एक उपग्रह है।

35. यदि श्वेत को नीला कहा जाए, नीले को लाल, लाल को पीला, पीले को हरा, हरे को काला, काले को बैंगनी और बैंगनी को नारंगी कहा जाए, तो मानव के रक्त का रंग क्या होगा ? [RRC साउथ ईस्टर्न रेलवे परीक्षा 23.11.2014, प्रथम पाली]

Correct Answer: (3) पीला
Solution:मानव के रक्त का रंग लाल होता है। लाल को पीला कहा गया है।

अतः रक्त का रंग पीला है।

36. यदि कमरे को बिस्तर कहा जाए, बिस्तर को खिड़की, खिड़की को फूल और फूल को कूलर कहा जाए, तो आदमी किस पर नींद लेगा ? [RRC साउथ ईस्टर्न रेलवे परीक्षा 23.11.2014, प्रथम पाली]

Correct Answer: (1) खिड़की पर
Solution:आदमी बिस्तर पर नींद लेगा। बिस्तर को खिड़की कहा गया है। अतः आदमी खिड़की पर नींद लेगा।

37. किसी कूट में, 'nee tim see' का मतलब 'how are you' हो, 'ble nee see' का मतलब 'where are you' है, तो 'where' के लिए कौन सा कूट प्रयुक्त होगा ? [RRC साउथ ईस्टर्न रेलवे परीक्षा 23.11.2014, प्रथम पाली]

Correct Answer: (4) इनमें से कोई नहीं
Solution:

38. यदि किसी संकेत भाषा में 324 का अर्थ है 'Light is bright' 629 का अर्थ है 'Girl is beautiful' तथा '4758' का अर्थ है 'I prefer bright clothes' तो इस भाषा में किस संख्या का अर्थ 'Light' है? [RRC विलासपुर (खलासी/गैंगमैन) प्रथम पाली परीक्षा तिथि 16.11.2014]

Correct Answer: (1) 3
Solution:

39. यदि 'ट्रक' को 'ट्रेन', 'ट्रेन' को 'ट्रैक्टर', 'ट्रैक्टर' को 'शिप', 'शिप' को 'हवाईजहाज', 'हवाईजहाज' को 'बुलडोजर' एवं 'बुलडोजर' को 'स्कूटर' कहा जाए तो निम्न में से क्या उड़ सकता है? [RRC जबलपुर (खलासी गैंगमैन) परीक्षा, 16.11.2014]

Correct Answer: (3) बुलडोजर
Solution:हवाईजहाज उड़ सकता है, और हवाईजहाज को बुल्डोजर कहा गया है।

40. एक निश्चित सांकेतिक भाषा में 'col tip mot' से अभिप्राय 'singing is appreciable', 'mot baj min' से अभिप्राय 'dancing is good' और 'tip nop baj' से अभिप्राय 'singing and dancing' हो, तो उस सांकेतिक भाषा में 'good' के लिये क्या कोड है ?

Correct Answer: (2) min
Solution:

∴ mot → is, tip → singing
baj → dancing
∴ min → good.
∴ good का कोड min होगा।