कूटलेखन-कूटवाचन Type-II (01 – 50 प्रश्न)

Total Questions: 50

41. यदि 'संतरे' को 'मक्खन', 'मक्खन' को 'साबुन', 'साबुन' को 'स्याही', 'स्याही' को 'शहद' तथा 'शहद' का संतरा कहा जाता है, तो निम्न में से किसका उपयोग कपड़े धोने में किया जाता है?

Correct Answer: (1) स्याही
Solution:कपड़े धोने में साबुन का उपयोग किया जाता है। परंतु यहाँ साबुन को स्याही कहा गया है।

42. एक निश्चित कोड में 'roses are red' को '506' लिखा जाता है, 'violets are blue' को '195' लिखा जाता है तथा 'blue and red are few' को '31405' लिखा जाता है। कौन-सा अंक 'few' को निरूपित करता है? [RRC NTPC ग्रैजुएट लेवल (CBT) परीक्षा, 31.03.2016, Shift-I]

(A) 3

(B) 1

(C) 4

(D) पता नहीं कर सकते

Correct Answer: (2) D
Solution:

43. एक निश्चित कोड भाषा में 'doctors are ethical' को '921', 'medicines are costly' को '526' तथा 'medicines are prescribed' by doctors को '28693' लिखा जाता है। कौन-सा अंक 'medicines' को निरूपित करता है ? [रेलवे NTPC (CBT) प्रारंभिक परीक्षा Shift-III)]

(A) 9

(B) 2

(C) 5

(D) 6

Correct Answer: (3) D
Solution:

44. एक निश्चित कोड भाषा में '268' का अर्थ है 'smoking is harmful', '469' का अर्थ है 'avoid harmful habits' तथा '259' का अर्थ है 'please avoid smoking' । उसी भाषा में निम्नलिखित में से किसका अर्थ है 'habits'? [RRB NTPC ग्रेजुएट परीक्षा, 19.04.2016]

(A) 2

(B) 4

(C) 5

(D) 6

Correct Answer: (2) B
Solution:

45. एक निश्चित कोड भाषा में 'singing is appreciable' को 'col tip mot' लिखा जाता है; 'dancing is good' को 'mot baj min' तथा 'singing and dancing' को 'tip nop baj' लिखा जाता है। उसी कोड भाषा में निम्नलिखित में से किसका अर्थ 'good' है? [RRB NTPC ग्रेजुएट परीक्षा, 19.04.2016]

(A) mot

(B) min

(C) baj

(D) tip

Correct Answer: (1) B
Solution:

46. यदि 'due to you' का कोड है 'ba da ca', 'he is due' का कोड है xe ba le' तथा 'is due to' का कोड है 'ba xe ca' तो 'you' = ? [RRB नन-टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी ग्रैजुएट (CBT) (परीक्षा) 28.04.2016]

(A) ba

(B) ca

(C) xe

(D) da

Correct Answer: (4) D
Solution:

47. एक विशिष्ट कोड में चूहे को बिल्ली, बिल्ली को चिड़िया, चिड़िया को हाथी, हाथी को मछली और मछली को चूहा कहा जाता है, तो बताएँ कि आकाश में कौन उड़ सकता है? [RRB NTPC ग्रैजुएट लेबल CBT (मुख्य परीक्षा) 19.01.2017 (Shift-II)]

Correct Answer: (2) हाथी
Solution:आकाश में पक्षी उड़ते हैं।

48. यदि हीरा को सोना कहा जाता है; सोना को चाँदी कहा जाता है; चाँदी को पन्ना कहा जाता है; पन्ना को माणिक्य कहा जाता है, तो सबसे कठोर पदार्थ कौन-सा है? [RRB NTPC ग्रैजुएट लेबल CBT (मुख्य परीक्षा) 19.01.2017 (Shift-III)]

Correct Answer: (2) सोना
Solution:

49. यदि बादल को सफेद कहा जाता है, सफेद को हरा कहा जाता है, हरे को वर्षा कहा जाता है, वर्षा को हवा कहा जाता है, हवा को नीला कहा जाता है और नीले को पानी कहा जाता है, तो पक्षी कहाँ उड़ेंगे?. [RRB टिकट कलेक्टर कमर्शियल क्लर्क (इंटर स्तरीय), (दिव्यांग स्पेशल) परीक्षा, 28.12.2015 प्रथम पाली]

Correct Answer: (4) नीले में
Solution:पक्षी आकाश में उड़ेंगे और आकाश का रंग नीला होता है, कोडिंग भाषा में यहाँ नीला को पानी कहा जाता है। अतः अभीष्ट उत्तर नीला है।

50. यदि बादलों को पीला कहा जाता है, पीले को हरा कहा जाता है, हरे को पानी कहा जाता है, पानी को हवा कहा जाता है, हवा नीला को कहा जाता है और नीले को लाल कहा जाता है, तो पक्षी कहाँ उड़ेंगे? [RRB टिकट कलेक्टर कमर्शियल क्लर्क (इंटर स्तरीय), (दिव्यांग स्पेशल) परीक्षा, 28.12.2015 द्वितीय पाली]

Correct Answer: (1) नीले में
Solution:बादल → पीला, पीला → हरा

हरा → पानी, पानी → हवा

हवा → नीला, नीले → लाल

∵ पक्षी हवा में उड़ता है तथा कोड में हवा को नीला कहा गया है।

अतः पक्षी नीला में उड़ेगा।