कूटलेखन-कूटवाचन Type-II (51 – 92 प्रश्न)

Total Questions: 42

11. यदि 'are you sam' = 'ri ai ki', 'all hate you' = 'vi li ri' और 'all are fake' = 'mi ai li' हो तो निम्न में से कौन-सा विकल्प 'hate' को दर्शाएगा? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 06.04.2016 प्रथम पाली]

(A) гі

(B) li

(C) vi

(D) ai

Correct Answer: (3) C
Solution:

12. यदि 'you are john' को 'net let fat' के रूप में, 'who are you' को 'let wet net' के रूप में और 'john is good' को get set fat' के रूप में लिखा जाता है तो कौन-सा शब्द 'is' को दर्शाएगा ? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 06.04.2016 द्वितीय पाली]

(A) set

(B) get

(C) fat

(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Correct Answer: (4) D
Solution:

इस प्रकार, 'is' का कोड ज्ञात नहीं किया जा सकता है।

13. एक कोड के अनुसार 'blue is black' को 127 लिखा जाता है; 'black is beautiful and fun' को 95214 एवं 'rose is black and beautiful' को 52189 कौन-सा अंक 'rose' को दर्शाता है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 07.04.2016 द्वितीय पाली]

(A) 5

(B) 8

(C) 7

(D) 9

Correct Answer: (2) B
Solution:Blue is black → 127 ...(i)

Black is beautiful and Fun → 95214 ...(ii)

Rose is black and beautiful → 52189 ...(iii)

उपरोक्त समीकरण (ii) और (iii) से, rose → 8

14. यदि पत्थर को नीला कहा जाता है, नीले को पानी कहा जाता है, पानी को पेड़ कहा जाता है, पेड़ को बैग कहा जाता है, बैग को इंद्रधनुष कहा जाता है और इंद्रध नुष को आकाश कहा जाता है तो किताबें ले जाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 09.04.2016 तृतीय पाली]

(A) पेड़

(B) इंद्रधनुष

(C) आकाश

(D) पानी

Correct Answer: (2) B
Solution:पत्थर → नीला

नीला → पानी

पानी → पेड़

पेड़ → बैग

बैग → इन्द्रधनुष

इन्द्रधनुष → आकाश

∵ किताबें ले जाने के लिए बैग का प्रयोग किया जाता है और बैग को यहाँ इन्द्रधनुष कहा गया है, अतः किताबें ले जाने के लिए इन्द्रधनुष का प्रयोग किया जाएगा।

15. rubber यदि eraser हो, pen यदि pencil हो, rubber यदि box हो, box यदि pen हो तो आप pen को कहाँ रखेंगे? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 22.04.2016 प्रथम पाली]

(A) बॉक्स (Box)

(B) पेंसिल (Pencil)

(C) रबर (Eraser)

(D) पेन (pen)

Correct Answer: (4) D
Solution:कथनानुसार से box को Pen कहा जाता है। Pen को box में रखते हैं।

16. यदि 'this is done' को 792 'that is remaining' को 824 और 'remaining is done' को 298 से कोडबद्ध किया जाता है तो कौन सा अंक 'done' दर्शाता है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 22.04.2016 प्रथम पाली]

(A) 4

(B) 7

(C) 2

(D) 9

Correct Answer: (4) D
Solution:

17. यदि 'now or never' को 'xen zab yog', 'never say that' को 'ula xen vak' और 'now say this' को 'ula zab tal' कोडित किया जाता है तो 'this or that = ? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 26.04.2016 प्रथम पाली]

(A) tal xen zab

(B) yog vak tal

(C) tal yog zab

(D) ula yog zab

Correct Answer: (1) B
Solution:now or never → xen zab yog ...(i)

never say that → ula xen vak ...(ii)

now say this → ula zab tal ...(iii)

समीकरण (i) और (ii) से

Now → Zab ...(iv)

समीकरण (i) और (ii) से

Never → Xen ...(v)

समीकरण (ii) और (ii) से

Say → ula ...(vi)

समीकरण (ii), (v) और (vi) से

that → vak ...(vii)

समीकरण (iii), (iv) और (vi) से

this → tal ...(viii)

अतः this or that को yog vak tal लिखा जाएगा।

18. एक निश्चित कूट भाषा में 'singing is appreciable' को 'col tip mot' लिखा जाता है, 'dancing is good' को 'mot baj min' तथा 'singing and dancing' को 'tip nop baj' लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में निम्नलिखित में से कौन सा शब्द 'good' का कूट होगा? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 01.05.2016 (Re-Exam)]

Correct Answer: (2) min
Solution:

∴ dancing → baj, singing → tip और is → mot

अतः good → min

19. एक विशिष्ट कोड में 'doctors are ethical' 921 के रूप में लिखा है, 'medicines are costly' 526 के रूप में और 'medicines are prescribed by doctors' 28693 के जैसे लिखा है। कौन-सा अंक 'medicines' को दर्शाता है? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 03.05.2016 द्वितीय पाली]

(A) 9

(B) 2

(C) 5

(D) 6

Correct Answer: (3) D
Solution:doctors are ethical - 921

medicines are costly - 526

medicines are prescribes by doctors' - 28693

∴ medicines का कोड = 6

20. किसी निश्चित कूट भाषा में 329 का अर्थ 'you are bad' 419 का अर्थ 'bad is good' और 195 का अर्थ है। 'nothing is bad' ........ good दर्शाता है। [RRB NTPC CBT Stage-I परीक्षा, 19.04.2016 (द्वितीय पाली)]

(A) 9

(B) 4

(C) 1

(D) 3

Correct Answer: (2) B
Solution: