कूटलेखन-कूटवाचन Type-III (51 – 100 प्रश्न)

Total Questions: 50

1. एक निश्चित कूट भाषा में PARK को KKRAP तथा PURE को EERUP लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में BAIT को कैसे लिखा जाएगा ? [आरआरबी कोलकाता ग्रुप 'डी' परीक्षा 21.05.2006]

Correct Answer: (1) TTIAB
Solution:

2. एक निश्चित कूट में TRIPOLI को SSHQNMH लिखा जाता है। इसी कूट में S-ICILY शब्द लिखिए। [आरआरबी इलाहाबाद टीसी/ट्रेन्स क्लर्क/सीसी/जूनि. क्लर्क परीक्षा 17.06.2006]

Correct Answer: (2) RJBJKZ
Solution:

3. यदि एक कूट भाषा में 'KINDLE' को ELDNIK लिखा जाए, तो 'EXOTIC' को किस प्रकार लिखा जाएगा? [रेलवे नन-टेक्निकल CPE 02.12.2012]

Correct Answer: (4) CITOXE
Solution:

4. अगर FRIEND को HUMJTK, के रूप में कूटबद्ध किया जाता है तो CANDLE को उसी कोड में कैसे लिखा जाएगा ? [आरआरबी बंगलौर टीसी/सीसी/जूनियर अकाउंटेंट क्लर्क/ट्रेप्स क्लर्क परीक्षा 28.06.2006]

Correct Answer: (1) EDRIRL
Solution:

5. किसी एक निश्चित कोड में INSTITUTION को NOITUTITSNI के रूप में लिखा जाता है तो उसी कोड में PERFECTION को कैसे लिखा जाएगा ? [आरआरबी बंगलौर टीसी/सीसी/जूनियर अकाउंटेंट क्लर्क/ट्रेन्स क्लर्क परीक्षा 28.06.2006]

Correct Answer: (4) NOITCEFREP
Solution:INSTITUTION को कोडबद्ध करते वक्त इसके सभी letters को उल्टे क्रम में लिख दिया जाता है। इसी तरह, PERFECTION को कूटबद्ध भी इसी तरह इसके सभी अक्षरों को उल्टे क्रम में लिख दिया जाएगा। अर्थात् अगर INSTITUTION → NOITUTITSNI तो

PERFECTION → NOITCEFREP

6. यदि ABCDEF ZYXWVU हो तो शब्द SWEET को कैसे लिखा जायेगा? [आरआरबी कोलकाता गुड्स गार्ड परीक्षा 02.07.2006]

Correct Answer: (1) HDVVG
Solution:

7. यदि किसी कूट भाषा में LOSE को NMUC लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में PICK को लिखा जाएगा- [आरआरबी मुम्बई टिकट कलेक्टर परीक्षा 24.09.2006]

Correct Answer: (1) RGEI
Solution:

8. किसी कोड में TUBUJPO को VSDSLNQ लिखा जाता है। उसी कोड में CSJOH को कैसे लिखा जाएगा? [आरआरबी बंगलौर गुड्स गार्ड परीक्षा 02.07.2006]

Correct Answer: (1) EQLMJ
Solution:

9. यदि BEAUTY को YVZFGB के रूप में कूटबद्ध किया जाता है तो CHARAM को किस तरह कूटबद्ध किया जाएगा? [आरआरबी बंगलौर गुड्स गार्ड परीक्षा 02.07.2006]

Correct Answer: (2) XSZIZN
Solution:

BEAUTY के अक्षर B, E, A, U, T तथा Y बायें से क्रमशः दूसरा, पांचवां, पहला, 21 वां, 20वां तथा 25 वां है।

कूटबद्ध करते वक्त दायें से इसी क्रम में अक्षरों को Alplabet से लिया जाता है- दायें से दूसरा Y, पांचवां V, पहला Z, 21 वां F, 20 वां G तथा 25 वां B है।

बायें से वर्णमाला में स्थान                दायें से वर्णमाला में स्थान

अक्षर

B → दूसरा → Y

E → पांचवा → V

A → पहला → Z

U → 21 वां → F

T → 20 वां → G

Y → 25 वां → B

इसी तरह,

C → बायें से तीसरा → दायें से तीसरा → X

H → बायें से 8वां → दायें से 8वां → S

A → बायें से पहला → दायें से पहला → Z

R → बायें से 18वां → दायें से 18वां → I

M → बायें से 13वां → दायें से 13वां → N

अभीष्ट उत्तर [XSZIN]

10. यदि CLOUD को FORXG लिखा जाता है तो RAINY को क्या लिखा जाएगा? [आरआरबी कोलकाता टिकट कलेक्टर परीक्षा 05.11.2006]

Correct Answer: (2) UDLQB
Solution: