कूटलेखन-कूटवाचन Type-IV (01 – 22 प्रश्न)

Total Questions: 22

1. यदि किसी सांकेतिक भाषा में संकेत-समूह '$MαA' को '@KnG' लिखा जाता है, तो उसी सांकेतिक भाषा में संकेत-समूह 'αAM$' को कैसे लिखा जायगा ? [आरआरबी भोपाल सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 21.11.1999]

Correct Answer: (1) nGK@
Solution:

2. नीचे दर्शायी गई 0 से 9 संख्या के लिए कोड का सेट है। इन सेटों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और बताइये कि AQTPCH का कोड किस प्रकार बनाया जा सकता है? [आरआरबी चेन्नई सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 14.10.2001]

संख्या (Number) 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9
कोड (Code) P S B W K C H A T Q
Correct Answer: (3) 798056
Solution:

अतः 'AQTPCH' का कोड '798056' के रूप में बनाया जा सकता है।

3. यदि 123 का तात्पर्य 987 है, तो 234 का तात्पर्य होगा [आरआरबी बंगलौर एएसएम/टीसी/गुड्स गाई परीक्षा 30.11.2003]

Correct Answer: (4) 876
Solution:

जिस प्रकार,

उसी प्रकार,

अतः अभीष्ट संख्या 876 होगी।

4. यदि 8 - 4 = 24, 8 - 5 = 18 तो 7 - 2 = ? [आरआरबी सिकंदराबाद सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 20.06.2004]

Correct Answer: (1) 30
Solution:

जिस प्रकार,

तथा

उसी प्रकार,

5. कुछ समीकरण विशेष विधि के आधार पर हल न किए गए हैं। उसी आधार पर हल न किए गए समीकरण का सही उत्तर दिए गए विकल्पों में से चुनिए : [रेलवे नन-टेक्निकल CPE 02.12.2012]

6 × 4 × 3 = 436, 8 × 4 × ? = 468, 6 × 9 × 8 = 986

Correct Answer: (4) 6
Solution:

6. यदि RESEARCH $#!#%$&@ है तो SCARE है - [RRC NTPC ग्रैजुएट लेवल (CBT) परीक्षा, 30.03.2016, Shift-III]

(A) !&%$#

(B) !@%$#

(C) !$%#&

(D) !@%#$

Correct Answer: (2) A
Solution:

7. यदि 517852 को 426943 लिखा जाता है तो 357261 को किस प्रकार लिखा जाएगा? [RRB NTPC ग्रेजुएट परीक्षा, 19.04.2016]

(A) 455692

(B) 266452

(C) 266492

(D) 266352

Correct Answer: (4) D
Solution:

8. यदि INSECT = @ &*1#8 और OR = % ? तो CISTERN को कोड होगा? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय). 03.04.2016 द्वितीय पाली]

(A) #@$1%&

(B) # @ *$?!&

(C) #@*$1?&

(D) #@*$%!&

Correct Answer: (3) C
Solution:

INSECT @ & * 1 # $ ... (i)

OR % ?

समीकरण (i) और (ii) से

CISTERN #@*

9. यदि △ × □ = 48, ◯ × △ = 24, ◊ × ◯ = 8, तो ◊ × △ का पता लगाएँ। [RRB NTPC CBT Stage-I परीक्षा, 28.03.2016 (तृतीय पाली)]

(A) 32

(B) 12

(C) 16

(D) 24

Correct Answer: (1) B
Solution:

, , तथा

तब

10. यदि 1 + 2 = 5, 3 + 4 = 25 तो 5 + 6 क्या होगा? [RRB NTPC CBT Stage-I परीक्षा, 29.03.2016 (द्वितीय पाली)]

(A) 11

(B) 125

(C) 625

(D) 61

Correct Answer: (3) D
Solution:

दिया है,

अतः