Correct Answer: (d) 1 तथा 4
Solution:कृषि के अंतरराष्ट्रीय समझौते के अनुसार, ग्रीन बॉक्स में अनुसंधान, कीट एवं रोग नियंत्रण (पादप संरक्षण के संबंध में), सेवा प्रशिक्षण, सहायक सेवा और विस्तार, निरीक्षक सेवा, विपणन एवं उसकी प्रोत्साहन संबंधी सेवाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है।