Correct Answer: (b) गन्ना
Solution:गन्ना राज्य की सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण नकदी फसल है। इसके लिए चिकनी दोमट मिट्टी, 20 से 26 डिग्री सेंटीग्रेड ताप तथा 100 से 200 सेमी. वर्षा की आवश्यकता पड़ती है। वर्ष 2022-23 के तृतीय अग्रिम अनुमान के अनुसार, उ.प्र. में गन्ना का उत्पादन 225.22 मिलियन टन है, जो अखिल भारत उत्पादन का 44.78 प्रतिशत है। राज्य में गन्ना उत्पादन के दो प्रमुख क्षेत्र है- तराई क्षेत्र और गंगा-यमुना का दोआब क्षेत्र । प्रदेश के प्रमुख गन्ना उत्पादक जिले हैं-मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत. बुलंदशहर, अलीगढ़, मुरादाबाद, बलिया, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, अयोध्या, बस्ती एवं गोरखपुर। कपास उत्तर प्रदेश में गंगा-यमुना दोआब रुहेलखंड और बुंदेलखंड क्षेत्रों में सिंचाई के सहारे पैदा किया जाता है। जूट उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र तथा सरयू और गंगा नदियों के दोआब में पैदा किया जाता है।