1. कोई भी राष्ट्रीय बीज नीति नहीं बनी है।
2. निजी क्षेत्र की बीज कंपनियों की, उद्यान-कृषि फसलों की रोपण सामग्रियों और सब्जियों के गुणता वाले बीजों की पूर्ति में कोई सहभागिता नहीं है।
3. निम्न मूल्य एवं उच्च परिमाण वाली फसलों के मामले में गुणता वाले बीजों के बारे में मांग-पूर्ति अंतराल है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
Correct Answer: (b) केवल 3
Solution:चूंकि राष्ट्रीय बीज नीति, 2002 अस्तित्व में है, अतः कथन । असत्य है। ऐसा नहीं है कि निजी क्षेत्र की बीज कंपनियों की गुणता वाले बीजों की पूर्ति में कोई सहभागिता नहीं है, लेकिन निजी क्षेत्र की कंपनियां सामान्यतः निम्न परिमाण और उच्च मूल्य वाले बीजों के उत्पादन में ही संलग्न हैं, जिससे कुछ चुने हुए कृषकों की आवश्यकताएं ही पूरी हो पाती हैं। गुणता वाले बीजों के संबंध में मांग-पूर्ति अंतराल है। अतः कथन 3 सत्य है।