☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
कृषि
📆 November 1, 2024
Total Questions: 54
11.
हरित क्रांति के दूसरे चरण के संबंध में इनमें से कौन-सा कथन सही है ?
[CHSL (T-I) 03 अगस्त, 2023 (I-पाली)]
(a) इसे सिंचाई सुविधा वाले क्षेत्रों में शुरू किया गया था।
(b) इसमें 1980 के दशक की अवधि शामिल की गई थी।
(c) इसमें 1960 और 1970 के दशक की अवधि शामिल की गई थी।
(d) इसे पंजाब और उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में शुरू किया गया था।
Correct Answer:
(b) इसमें 1980 के दशक की अवधि शामिल की गई थी।
Solution:
हरित क्रांति का दूसरा चरण 1980 के दशक में प्रारंभ किया गया था। इसका दूसरा चरण वर्ष 1981 से 1995 तक की अवधि को माना जाता है। इस चरण के तहत सिंचाई सुविधाओं से वंचित रहने वाले राज्यों को प्राथमिकता दी गई थी। जबकि हरित क्रांति के प्रथम चरण (वर्ष 1966-1981) के तहत ही पंजाब तथा उत्तर प्रदेश को आच्छादित किया गया था।
12.
भारत में जायद के मौसम में निम्न में से कौन-सी फसल उगाई जाती है?
[CGL (T-I) 21 जुलाई, 2023 (II-पाली)]
(a) बाजरा
(b) खीरा
(c) मक्का
(d) ज्वार
Correct Answer:
(b) खीरा
Solution:
जायद की फसल की बुवाई मार्च-अप्रैल में की जाती है तथा मई-जून के बीच में कटाई की जाती है। इस मौसम में उगाई जानी वाली प्रमुख फसलें तरबूज, खरबूज, खीरा, ककड़ी, मूंग, उड़द आदि हैं।
13.
निम्नलिखित में से किस फसल को उत्तम अनाज में वर्गीकृत किया गया है?
[CHSL (T-I) 4 अगस्त, 2023 (IV-पाली)]
(a) रागी
(b) मक्का
(c) गेहूं
(d) बाजरा
Correct Answer:
(c) गेहूं
Solution:
गेहूं की फसल को उत्तम अनाज में वर्गीकृत किया गया है। रागी, बाजरा, ज्वार आदि मोटे अनाज की श्रेणी में आते हैं। मक्का और बाजरे का उपयोग पशु चारे के रूप में भी किया जाता है।
14.
रबी की फसल किस महीने में बोई जाती है?
[CHSL (T-I) 11 अगस्त, 2023 (II-पाली)]
(a) फरवरी-मार्च
(b) सितंबर-अक्टूबर
(c) अक्टूबर-दिसंबर
(d) अप्रैल-मई
Correct Answer:
(c) अक्टूबर-दिसंबर
Solution:
रबी की फसल की बुवाई अक्टूबर से दिसंबर (मुख्यतः अक्टूबर- नवंबर) के मध्य की जाती है। जबकि इनकी कटाई मार्च से अप्रैल के मध्य की जाती है। रबी की प्रमुख फसलें इस प्रकार हैं-गेहूं, जौ, चना, मटर, सरसों आदि।
15.
भारत दालों का ....... उत्पादक और दालों का ....... उपभोक्ता है।
[CHSL (T-I) 10 मार्च, 2023 (IV-पाली)]
(a) दूसरा सबसे बड़ा, सबसे बड़ा
(b) सबसे बड़ा, दूसरा सबसे बड़ा
(c) सबसे बड़ा, सबसे बड़ा
(d) दूसरा सबसे बड़ा, दूसरा सबसे बड़ा
Correct Answer:
(c) सबसे बड़ा, सबसे बड़ा
Solution:
भारत दालों का सबसे बड़ा उत्पादक और दालों का सबसे बड़ा उपभोक्ता है। भारत में दलहन के रूप में मुख्य रूप से अरहर, चना, मटर, मसूर आदि की पैदावार होती है
16.
खरीफ की फसलों की कटाई कब की जाती है?
[CHSL (T-I) 14 मार्च, 2023 (III-पाली)]
(a) जुलाई - अगस्त
(b) अक्टूबर - नवंबर
(c) जनवरी - फरवरी
(d) मार्च - अप्रैल
Correct Answer:
(b) अक्टूबर - नवंबर
Solution:
भारतवर्ष में तीन प्रकार की फसलें उगाई जाती हैं- (1) रबी (2) खरीफ एवं (3) जायद। रबी की बुआई मुख्यतः अक्टूबर-नवंबर में तथा कटाई मार्च-अप्रैल में, खरीफ की बुवाई जून-जुलाई में तथा कटाई अक्टूबर - नवंबर में की जाती है। जायद फसलों की बुवाई मार्च-अप्रैल में की जाती है तथा इसकी कटाई जून तक कर ली जाती है। इनमें मुख्यतः सब्जियां उगाई जाती हैं।
17.
निम्नलिखित में से किसे भारत में एक फसल के तौर पर वर्गीकृत नहीं किया गया है?
[CHSL (T-I) 20 मार्च, 2023 (III-पाली)]
(a) निशा
(b) जायद
(c) खरीफ
(d) रबी
Correct Answer:
(a) निशा
Solution:
निशा को भारत में एक फसल के तौर पर वर्गीकृत नहीं किया गया है। भारत में तीन फसली मौसम होते हैं-रबी, खरीफ और जायद। रबी की फसल अक्टूबर से नवंबर तक बोई जाती है। खरीफ फसलों की बुआई जून से जुलाई के बीच (मानसून के आगमन के साथ) तथा जायद फसलों की बुआई मार्च से अप्रैल के बीच की जाती है।
18.
निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य 2020 तक भारत में ज्वार का सबसे बड़ा उत्पादक है?
[CHSL (T-I) 14 अगस्त, 2023 (IV-पाली)]
(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) तेलंगाना
Correct Answer:
(c) महाराष्ट्र
Solution:
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार, वर्ष 2020 तक भारत में ज्वार का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य महाराष्ट्र था। एग्रीकल्चरल स्टैस्टिक्स एट ए ग्लैंस 2022 के अनुसार, वर्ष 2021-22 (च.अ.अ.) में भारत में ज्वार के तीन शीर्ष उत्पादक राज्य क्रमशः इस प्रकार हैं-महाराष्ट्र, कर्नाटक तथा राजस्थान।
19.
निम्नलिखित में से किस फसल का वर्णन इस प्रकार किया गया है - 'यह एक ऐसी फसल है, जिसका उपयोग भोजन और चारे दोनों के रूप में किया जाता है। यह एक खरीफ की फसल है, जिसे 21°C से 27°C के बीच तापमान की आवश्यकता होती है और यह पुरानी जलोढ़ मिट्टी में अच्छी तरह से बढ़ती है?
[CGL (T-I) 12 अप्रैल, 2022 (I-पाती), C.P.O.S.L. (T-I) 11 नवंबर, 2022 (III-पाली)]
(a) मक्का
(b) बाजरा
(c) तिल
(d) रागी
Correct Answer:
(a) मक्का
Solution:
मक्का मुख्यतः खरीफ की फसल है, जिसे 21°C से 27°C के बीच तापमान की आवश्यकता होती है और यह पुरानी जलोढ़ मिट्टी में अच्छी तरह से बढ़ती है।
20.
चावल की खेती के संदर्भ में, राज्य और फसल के प्रकार का कौन-सा/से युग्म सुमेलित है/हैं?
[C.P.O.S.L. (T-I) 10 नवंबर, 2022 (II-पाली)]
I. पंजाब - निर्वाह फसल
II. ओडिशा - वाणिज्यिक फसल
(a) I और II दोनों
(b) केवल II
(c) न तो I और न ही II
(d) केवल I
Correct Answer:
(c) न तो I और न ही II
Solution:
हरियाणा और पंजाब में चावल वाणिज्यिक फसल है, जबकि ओडिशा में चावल निर्वाह (जीविका) फसल है। अतः न तो युग्म I सही है और न ही युग्म II सही है।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
6
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Computer and Information Technology Part (2)
Physical Properties of Matter
Space Part-4
Defence Technology Part-1
Optics part (3)
CHEMISTRY (Part-V) (Railway)