Correct Answer: (c) कपास और धान
Solution:भारत में कपास और धान की फसलें खरीफ की फसलों के अंतर्गत आती हैं। खरीफ की फसलों की बुआई जून से जुलाई माह (मानसून के आगमन) के बीच प्रारंभ होती है। सरसों, जौ, चना तथा मटर रबी की फसलें हैं, जबकि मक्का खरीफ की फसल है।