Correct Answer: (a) मुकदमे तथा कार्यवाही
Note: भारतीय संविधान के अनुच्छेद 300 के अंतर्गत 'वाद और कार्यवाहियां' का उल्लेख है। इस अनुच्छेद के खंड (1) के अनुसार, भारत सरकार भारत संघ के नाम से वाद (मुकदमा) ला सकेगी या उस पर वाद लाया जा सकेगा और किसी राज्य की सरकार उस राज्य के नाम से वाद ला सकेगी या उस पर वाद लाया जा सकेगा। अनुच्छेद 302 में व्यापार, वाणिज्य और समागम पर निर्बंधन अधिरोपित करने की संसद की शक्ति और अनुच्छेद 76 में भारत के महान्यायवादी का उल्लेख है।