कैबिनेट मिशन योजना (आधुनिक भारतीय इतिहास)Total Questions: 21. अंग्रेजों द्वारा भारत सरकार की किस योजना/अधिनियम के तहत अंतरिम सरकार का प्रावधान किया गया था? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 28 नवंबर, 2023 (I-पाली)](a) भारत सरकार अधिनियम, 1919(b) कैबिनेट मिशन योजना(c) भारत सरकार अधिनियम, 1935(d) क्रिप्स मिशन योजनाCorrect Answer: (b) कैबिनेट मिशन योजनाSolution:कैबिनेट मिशन, 1946 ने वायसराय की एक्जीक्यूटिव काउंसिल का पुनर्गठन कर अंतरिम सरकार के गठन का सुझाव दिया, जिसमें वॉर मेंबर सहित सभी विभाग भारतीय सदस्यों द्वारा धारण किए जाने थे।2. सत्ता के अंतिम हस्तांतरण पर चर्चा करने के लिए कैबिनेट मिशन ....... में भारत आया था। [CGL (T-I) 20 जुलाई, 2023 (II-पाली)](a) 1943(b) 1542(c) 1945(d) 1946Correct Answer: (d) 1946Solution:कैबिनेट मिशन मार्च, 1946 में भारत पहुंचा। इस मिशन के सदस्य स्टैफोर्ड क्रिप्स (अध्यक्ष बोर्ड ऑफ ट्रेड), पैथिक लॉरेंस (भारत राज्य सचिव) और ए.वी. एलेक्जेंडर (नौसेना मंत्री) थे। इसने प्रांतों के लिए त्रिस्तरीय शासन व्यवस्था को सुझाया। प्रांतों के छोटे अथवा बड़े गुट बनाने के अधिकार की पुष्टि की तथा प्रांतों को अ, ब और स तीन श्रेणियों में विभक्त किया।Submit Quiz