Correct Answer: (d) पुलनेज
Solution:भारतीय कॉफी बोर्ड के अनुसार, कर्नाटक के चिकमगलूर, कोडागू (कूर्ग) एवं हासन जिले, केरल के वायनाड, त्रावणकोर एवं नेल्लियाम्पथी क्षेत्र एवं तमिलनाडु के पुलनेज, नीलगिरि, शेवरॉय (सलेम), अन्नामलाई (कोयंबटूर) क्षेत्र कॉफी उत्पादन के लिए प्रसिद्ध हैं। बाबा बूदनगिरि कर्नाटक में है, जहां भारत में सर्वप्रथम कॉफी के पौधे रोपित किए गए थे।