कोडिंग डिकोडिंग (भाग-IX)Total Questions: 5031. एक निश्चित कूट भाषा में, 'ABOVE' को '9' और 'SHINE' को '11' के रूप में लिखा गया है। उसी भाषा में 'PARTY' को कैसे लिखा जाएगा? [SSC CGL 21/07/2023 (3rd shift)](a) 12(b) 16(c) 15(d) 13Correct Answer: (b) 16Solution:तर्क :- (अक्षरों के स्थानीय मान का योग) ÷ 5 ABOVE :- (1 + 2 + 15 + 22 + 5) ÷ 5 ⇒ (45) ÷ 5 = 9 SHINE :- (19 + 8 + 9 + 14 + 5) ÷ 5 ⇒ (55) ÷ 5 = 11 इसी प्रकार, PARTY :- (16 + 1 + 18 + 20 + 25) ÷ 5 ⇒ (80) ÷ 5 = 1632. एक निश्चित कूट भाषा में, "FABRIC" को "GZCQJB" लिखा गया है और "BITTER" को "CHUSFQ" लिखा गया है। इसी कूट भाषा में "ANIMAL" को कैसे लिखा जाएगा ? [SSC CGL 21/07/2023 (4th shift)](a) CNJMCL(b) CMIMBJ(c) ANINCL(d) BMJLBKCorrect Answer: (d) BMJLBKSolution:33. एक निश्चित कूट भाषा में, 'travel for fun' को 'dv pa vi' के रूप में कूटबद्ध किया गया है; 'fun will begin' को 'cr dv em' के रूप में कूटबद्ध किया गया है और 'will travel today' को 'vi cr hz' के रूप में कूटबद्ध किया गया है। (सभी कूट केवल दो अक्षर वाले कूट हैं।) उस भाषा में 'for today को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा ? [SSC CGL 21/07/2023 (4th shift)](a) dv hz(b) hz pa(c) pa em(d) cr dvCorrect Answer: (b) hz paSolution:34. एक निश्चित कूट भाषा में, 'LIFETIME' को 'FGJMFNJU' और 'INTEGRAL' को 'FUOJMBSH' के रूप में लिखा गया है। इसी कूट भाषा में 'INTEREST' को किस प्रकार से लिखा जाएगा ? [SSC CGL 24/07/2023 (3rd shift)](a) FUOKUTGS(b) FUOJUTFS(c) FUOJVUFS(d) ETNITSERCorrect Answer: (b) FUOJUTFSSolution:35. एक निश्चित कूट भाषा में, "PRECIOUS" को "UOICERPS" लिखा गया है और "FLAGRANT" को "NARGALFT" लिखा गया है। इसी कूट भाषा में "CHILDISH" को कैसे लिखा जाएगा ? [SSC CGL 24/07/2023 (4th shift)](a) HCSIDLIH(b) SIDLIHCH(c) SCHILDIH(d) HSIDLIHCCorrect Answer: (b) SIDLIHCHSolution:36. एक निश्चित कूट भाषा में, 'meet them now' को 'el cn ah' के रूप में कूटबद्ध किया गया है; 'never meet alone' को 'cn sm uv' के रूप में कूटबद्ध किया गया है और 'not alone now' को 'ah sm rt' के रूप में कूटबद्ध किया गया है। (सभी कूट केवल दो - अक्षर वाले कूट हैं ।) उस भाषा में 'not them' को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा ? [SSC CGL 24/07/2023 (4th shift)](a) rt sm(b) el uv(c) el rt(d) uv cnCorrect Answer: (c) el rtSolution:37. एक निश्चित कूट भाषा में 'RAT' को '39' के रूप में कूटबद्ध किया गया है और 'MICE' को '30' के रूप में कूटबद्ध किया गया है। उसी भाषा में 'ZEBRA' को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा ? [SSC CGL 25/07/2023 (1st shift)](a) 53(b) 52(c) 51(d) 50Correct Answer: (b) 52Solution:तर्क :- अक्षरों के स्थानीय मान का योग RAT :- (18 + 1 + 20) = 39 MICE :- (13 + 9 + 3 + 5) = 30 इसी प्रकार, ZEBRA :- (26 + 5 + 2 + 18 + 1) = 5238. एक निश्चित कूट भाषा में, CAKE' को '6874' लिखा गया है, 'EASY' को '4882' लिखा गया है। उस भाषा में 'MAKE' को कैसे लिखा जाएगा ? [SSC CGL 25/07/2023 (1st shift)](a) 5875(b) 5874(c) 5884(d) 5774Correct Answer: (b) 5874Solution:तर्क :- अक्षरों को सीधे उनकी संबंधित संख्या से कोडित किया गया है. 39. एक निश्चित कूट भाषा में, 'DISCIPLINE' को 'DKSCKPLKNG', 'REVOLUTION' को 'RGVQLWTKQN' के रूप में लिखा गया है। इसी कूट भाषा में 'UNIVERSITY' को किस प्रकार से लिखा जाएगा ? [SSC CGL 25/07/2023 (2nd shift)](a) WNKGVRSKTY(b) WNKVGSRKTY(c) WNKVGRSKTY(d) WNKVGRKSTYCorrect Answer: (c) WNKVGRSKTYSolution:40. एक निश्चित कूट भाषा में 'MOBILE' को BJFZLK के रूप में कूटबद्ध किया गया है और 'TABLET' को QCIZXR के रूप में कूटबद्ध किया गया है। उसी भाषा में 'KINDLE' को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा ? [SSC CGL 25/07/2023 (3rd shift)](a) BJALFI(b) BJBKFI(c) CIBKGC(d) CJBLGICorrect Answer: (a) BJALFISolution:Submit Quiz« Previous12345Next »