कोडिंग डिकोडिंग (भाग-VI)Total Questions: 5011. एक निश्चित कूट भाषा में 'CONTEXT' को 'DNOSFWU' लिखा जाता है और 'OUTLOOK' को 'PTUKPNL' लिखा जाता है। उसी भाषा में 'CLIMATE' कैसे लिखा जाएगा ? [Matriculation Level 20/06/2024 (Shift - 1)](a) DKKLCSF(b) EKJLCSE(c) EKJLCSG(d) DKJLBSFCorrect Answer: (d) DKJLBSFSolution:12. यदि ROW को 3 के रूप में और LAND को 4 के रूप में कूट बद्ध किया जाता है, तो FRIGHTENED को________ के रूप में कूट बद्ध किया जाएगा। [Matriculation Level 20/06/2024 (Shift - 1)](a) 25(b) 20(c) 10(d) 15Correct Answer: (c) 10Solution:तर्क :- शब्द में अक्षरों की संख्या ROW :- 3 अक्षर LAND :- 4 अक्षर इसी प्रकार, FRIGHTENED :- 10 अक्षर13. एक निश्चित कूट भाषा में, HONEY को SLMVB के रूप में और PRESIDENT को KIVHRWVMG के रूप में कूट बद्ध किया जाता है। SPIDER के लिए कूट क्या है ? [Matriculation Level 21/06/2024 (Shift - 4)](a) TQJEFS(b) URKFGT(c) HKRWVI(d) REDIPSCorrect Answer: (c) HKRWVISolution:14. यदि एक कूट भाषा में, 'EAR' को JFW के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और 'CUP' को HZU के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो 'LIGHT' को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा ? [Matriculation Level 21/06/2024 (Shift - 4)](a) JGEFR(b) ORTSG(c) QNLMY(d) NKIJVCorrect Answer: (c) QNLMYSolution:15. एक निश्चित कूट भाषा में 'driving is fun' को 'xe ru vt' और 'too much fun' को 'ru py re' के रूप में लिखा जाता है। उसी भाषा में 'fun' के लिए क्या कूट है ? [Matriculation Level 21/06/2024 (Shift - 4)](a) vt(b) xe(c) py(d) ruCorrect Answer: (d) ruSolution:driving is fun → xe ru vt... (i) too much fun → ru py re........ (ii) (i) और (ii) से 'fun' और 'ru' उभय-निष्ठ हैं। 'fun' का कूट = 'ru'16. एक कूट भाषा में 'TRUST' को 'UQVRU' और 'FAITH' को 'GZJSI' लिखा जाता है। उसी भाषा में 'LOVELY' को किस प्रकार लिखा जाएगा ? [Matriculation Level 21/06/2024 (Shift - 4)](a) MNWDMX(b) MNWDMZ(c) KPUFKZ(d) MPUFKXCorrect Answer: (a) MNWDMXSolution:17. एक निश्चित कूट भाषा में 'STUD' को '8469' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और 'MUST' को '9764' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उस भाषा में 'M' के लिए कूट क्या है ? [Matriculation Level 21/06/2024 (Shift - 4)](a) 6(b) 7(c) 8(d) 9Correct Answer: (d) 9Solution:STUD → 8 4 6 9....... (i) MUST → 9 7 6 4........ (ii) (i) और (ii) से 'U' 'S' और 'T' और '6', '9' और '4' उभयनिष्ठ हैं। केवल 'M' और '7' भिन्न हैं। 'M' का कोड = '7'18. एक निश्चित कूट भाषा में 'TRUST' को 'UTXWY' लिखा जाता है और 'GROUP' को 'HTRYU' लिखा जाता है। उस भाषा में 'VISIT' कैसे लिखा जाएगा ? [Matriculation Level 21/06/2024 (Shift - 4)](a) WLUNY(b) XKUNY(c) WKUNZ(d) WKVMYCorrect Answer: (b) XKUNYSolution:19. एक निश्चित कूट भाषा में 'served her people' को 'vt yc df' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और 'dinner is served' को 'kp df hu के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उस भाषा में 'served' को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा ? [Matriculation Level 24/06/2024 (Shift - 1)](a) kp(b) df(c) yc(d) vtCorrect Answer: (b) dfSolution:served her people → vt yc df...... (i) dinner is served → kp df hu....... (ii) (i) और (ii) से 'served' और 'df' उभयनिष्ठ हैं। 'served' का कोड = 'df'20. एक निश्चित कोड भाषा में 'RULE' को 'VXNF' लिखा जाता है और 'LEAD' को 'PHCE' लिखा जाता है। उसी भाषा में 'HERO' कैसे लिखा जाएगा ? [Matriculation Level 24/06/2024 (Shift - 1)](a) MITP(b) MHUP(c) LHTP(d) LHUQCorrect Answer: (c) LHTPSolution:Submit Quiz« Previous12345Next »