कोडिंग डिकोडिंग (भाग-VI)Total Questions: 5021. एक निश्चित कूट भाषा में, FROM को 8 के रूप में और BITTERNESS को 20 के रूप में कूट बद्ध किया जाता है। CAULIFLOWER के लिए कूट क्या है ? [Matriculation Level 24/06/2024 (Shift - 1)](a) 11(b) 12(c) 22(d) 10Correct Answer: (c) 22Solution:तर्क :- (शब्द में अक्षरों की संख्या) × 2 FROM :- (4) × 2 = 8 BITTERNESS :- (10) × 2 = 20 इसी प्रकार, CAULIFLOWER :- (11) × 2 = 2222. एक निश्चित कूट भाषा में 'sun and sand' को 'zf jc dt' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और 'the hot sun' को 'km dt wo' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उस भाषा में 'sun' को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा ? [Matriculation Level 24/06/2024 (Shift - 1)](a) km(b) zf(c) dt(d) woCorrect Answer: (c) dtSolution:sun and sand → zf jc dt......... (i) the hot sun → km dt wo....... (ii) (i) और (ii) से 'sun' और 'dt' उभयनिष्ठ हैं। 'sun' का कूट = 'dt'.23. एक निश्चित कूट भाषा में 'careful emotion' को 'du yu' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, 'sun key' को 'bin fin' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, 'careful sun' को 'du bin' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है तथा 'emotion key' को 'yu fin' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। 'sun' के लिए कूट शब्द क्या होगा ? [Matriculation Level 24/06/2024 (Shift - 4)](a) yu(b) du(c) bin(d) finCorrect Answer: (c) binSolution:24. एक निश्चित कूट भाषा में 'ALPHA' को 'MBPBI' लिखा जाता है और 'GAMMA' को 'BHMBN' लिखा जाता है। उस भाषा में 'LASER' को कैसे लिखा जाएगा ? [Matriculation Level 24/06/2024 (Shift - 4)](a) BNSSF(b) BMSFS(c) BMSSF(d) BMFSSCorrect Answer: (c) BMSSFSolution:25. एक निश्चित कूट भाषा में 'GOLIATH' को '216' और 'DYNAMIC' को '207' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में 'CURRANT' को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा ? [Matriculation Level 24/06/2024 (Shift - 4)](a) 285(b) 235(c) 168(d) 148Correct Answer: (a) 285Solution:तर्क :- (अक्षर के स्थानीय मान का योग) × 3 GOLIATH :- (7 + 15 + 12 + 9 + 1 + 20 + 8) × 3 ⇒ (72) × 3 = 216 DYNAMIC :- (4 + 25 + 14 + 1 + 13 + 9 + 3) × 3 ⇒ (69) × 3 = 207 इसी प्रकार, CURRANT :- (3 + 21 + 18 + 18 + 1 + 14 + 20) × 3 ⇒ (95) × 3 = 28526. किसी निश्चित कोड भाषा में 'PLAYER' को 'CNRSFZ' के रूप में लिखा गया है और 'LIQUID' को 'SKNEJV के रूप में लिखा गया है। उसी भाषा में 'RECORD' को किस प्रकार लिखा जाएगा ? [Matriculation Level 24/06/2024 (Shift - 4)](a) ETGPSP(b) ETGESP(c) EGTPES(d) EGTESPCorrect Answer: (d) EGTESPSolution:27. एक निश्चित तर्क का अनुसरण करते हुए, यदि 36 का संबंध 9 से है और 100 का संबंध 49 से है, तो 225 का संबंध निम्नलिखित में से किससे है ? [Matriculation Level 24/06/2024 (Shift - 4)](a) 133(b) 135(c) 144(d) 148Correct Answer: (c) 144Solution:तर्क :- (√पहली संख्या - 3 )² = (दूसरी संख्या) (36, 9) :- (√36 -3)² ⇒ (6 - 3)² = 9 (100, 49 ) :- (√100 -3)² ⇒ (10 - 3)² = 49 इसी प्रकार, (225, ?) :- (√225 -3)² ⇒ (15 - 3)² = 14428. एक निश्चित कूट भाषा में, 'BOOK' को 'DMRH' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और 'WELL' को 'YCOI' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी भाषा में 'TREE' को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा ? [Matriculation Level 24/06/2024 (Shift - 4)](a) VSHC(b) UPHC(c) VPHB(d) UQHBCorrect Answer: (c) VPHBSolution:29. एक निश्चित कोड भाषा में 'NORMAL' को 'LMPOCN' लिखा जाता है और 'PEOPLE' को 'NCMRNG' लिखा जाता है। उस भाषा में 'MOMENT' कैसे लिखा जाएगा ? [Matriculation Level 24/06/2024 (Shift - 4)](a) KNKGPU(b) KMKGPV(c) LMLGPV(d) KMKHPUCorrect Answer: (b) KMKGPVSolution:30. एक निश्चित कूट भाषा में 'right from wrong' को 'jn bh yt' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और 'take the right' को 'dn yt gd' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उस भाषा में 'right' को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा ? [Matriculation Level 24/06/2024 (Shift - 4)](a) gd(b) bh(c) yt(d) jnCorrect Answer: (c) ytSolution:right from wrong → jn bh yt........ (i) take the right → dn yt gd......... (ii) (i) और (ii) से 'right' और 'yt' उभयनिष्ठ हैं। 'right' का कोड = 'yt'Submit Quiz« Previous12345Next »