कोडिंग डिकोडिंग (भाग-VII)

Total Questions: 50

41. एक निश्चित कूट भाषा में, 'DENT' को '3856' और 'LINK' को '7392' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उस भाषा में 'N' के लिए कूट क्या है ? [Graduate Level 26/06/2024 (Shift - 4)]

Correct Answer: (b) 3
Solution:DENT → 3856 ........ (i)
LINK→ 7392 ....... (ii)
पहली और दूसरी पंक्ति से 'N' और '3' उभयनिष्ठ हैं। 'N' का कोड '3' होगा।

42. एक निश्चित कूट भाषा में, 'KENT' को '9^*7' और 'BENT' को '*~79' लिखा गया है। उसी कूट भाषा में 'B' को क्या लिखा जाएगा ? [SSC CHSL Tier II 10/01/2024]

Correct Answer: (c) ~
Solution:दोनों शब्दों यानी KENT और BENT की तुलना करने पर, हम पाते हैं कि केवल K और B दोनों में भिन्न हैं। तो हम कह सकते हैं कि K को "^" के रूप में कोडित किया गया है और B को ~ " के रूप में कोडित किया गया है।

43. एक निश्चित कूट भाषा में, '4378' को 'IDOL' और '7832' को 'IDLE' लिखा गया है। उसी कूट भाषा में '2' को क्या लिखा जाएगा ? [SSC CHSL Tier II 10/01/2024]

Correct Answer: (c) E
Solution:दोनों शब्दों अर्थात "IDOL" और "IDLE" की तुलना करने पर, हम पाते हैं कि केवल O और E अक्षर दोनों में भिन्न हैं। तो हम कह सकते हैं कि 0 को 4 के रूप में कोडित किया गया है और E को 2 के रूप में कोडित किया गया है।

44. एक निश्चित कूट भाषा में, 'FAWN' को '09 ()' और 'LAWN' को '9()1' लिखा गया है। उसी कूट भाषा में 'L' को क्या लिखा जाएगा ? [SSC CHSL Tier II 02/11/2023]

Correct Answer: (c) 1
Solution:दोनों शब्दों अर्थात FAWN और LAWN की तुलना करने पर, हम पाते हैं कि केवल F और L दोनों शब्दों में भिन्न हैं। तो हम कह सकते हैं कि F को "0" और L को "1" के रूप में कोडित किया गया है।

45. एक निश्चित कूट भाषा में, 'BUTTER' को 'CWWSCO' के रूप में कूटबद्ध किया गया है और 'THEORY' को 'UJHNPV' के रूप में कूटबद्ध किया गया है। उस भाषा में 'LATENT' को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा ? [SSC CGL Tier II 26/10/2023]

Correct Answer: (b) MCWDLQ
Solution:

46. एक निश्चित कूट भाषा में, 'CARD' को '7359' के रूप में कूटबद्ध किया गया है, 'SERV' को '1256' के रूप में कूटबद्ध किया गया है और 'PACK' को '8497' के रूप में कूटबद्ध किया गया है। दी गई कूट भाषा में 'D' के लिए कूट क्या है ? [SSC CGL Tier II 26/10/2023]

Correct Answer: (d) 3
Solution:CARD → 7359 ....... (i)
SERV  → 1256 ...... (ii)
PACK → 8497 ...... (iii)
(i) और (iii) से हमें A और C का कोड A = 7, C = 9 या A = 9, C = 7 मिलता है। (i) और (ii) से हमें R = 5 कोड मिलता है।
इसलिए (i) से, हमें D = 3 कोड प्राप्त होता है

47. एक निश्चित कूट भाषा में 'COURT' को OCRTR के रूप में कूटबद्ध किया गया है, और 'JUDGE' को UJAEG के रूप में कूटबद्ध किया गया है। उसी कूट भाषा में 'ORDER' को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा ? [SSC CPO 03/10/2023 (1st Shift)]

Correct Answer: (d) ROARE
Solution:

48. एक निश्चित कूट भाषा में, 'FRIEND' को 'IIFDME' और 'DEMAND' को 'MVDDMA' के रूप में लिखा गया है। उसी कूट भाषा में 'GROUND' को किस प्रकार लिखा जाएगा ? [SSC CPO 03/10/2023 (1st Shift)]

Correct Answer: (c) OIGDMU
Solution:

49. किसी निश्चित कूट भाषा में, 'GAME' को '8426' के रूप में कूटबद्ध किया गया है, और 'MUST' को '7853' के रूप में कूटबद्ध किया गया है। दी गई उस कूट भाषा में 'M' के लिए कूट क्या है ? [SSC CPO 03/10/2023 (1st Shift)]

Correct Answer: (d) 8
Solution:दिया गया :- GAME → 8426....... (i)
MUST → 7853......(ii)
(i) और (ii) से 'M' और 8 उभयनिष्ठ हैं। 'M' का कोड = 8.

50. एक निश्चित कूट भाषा में, 'FLORA' को 'WQOLC' और 'MONEY' को 'PNPYE' के रूप में लिखा गया है। उसी कूट भाषा में 'GOING' को किस प्रकार लिखा जाएगा ? [SSC CPO 03/10/2023 (1st Shift)]

Correct Answer: (b) VNUPW
Solution: