कोडिंग डिकोडिंग (भाग-X)Total Questions: 5021. एक निश्चित कूट भाषा में, 'CUT' को 'BD21SU' लिखा गया है। उस कूट भाषा में 'DRY' को कैसे लिखा जाएगा ? [SSC MTS 03/05/2023 (Evening)](a) C18EXZ(b) CE18XZ(c) CZ18EX(d) CE18ZXCorrect Answer: (b) CE18XZSolution:22. एक निश्चित कूट भाषा में, 'TAKES' को '51' लिखा गया है, 'LEAVE' को '40' लिखा गया है। उस कूट भाषा में 'TEAM' को कैसे लिखा जाएगा ? [SSC MTS 04/05/2023 (Afternoon)](a) 49(b) 34(c) 36(d) 39Correct Answer: (b) 34Solution:तर्क :- (अक्षरों के स्थानीय मान का योग) - 5 23. एक निश्चित कूट भाषा में, 'FOUR' को '6PV18' लिखा गया है। उस कूट भाषा में 'DARK' को कैसे लिखा जाएगा। [SSC MTS 04/05/2023 (Evening)](a) 4B1S1(b) 4SB11(c) 4BS11(d) 4BS12Correct Answer: (c) 4BS11Solution:24. एक निश्चित कूट भाषा में, 'PROFIT' को 'VIHOTP' लिखा गया है। उस कूट भाषा में 'RACING' को कैसे लिखा जाएगा ? [SSC MTS 04/05/2023 (Evening)](a) INKCCR(b) INKCRC(c) INKRCC(d) ILNCCRCorrect Answer: (a) INKCCRSolution:25. एक निश्चित कूट भाषा में, 'WODMF' को 'ZRDKD' लिखा गया है। उस भाषा में 'EIDMC' को कैसे लिखा जाएगा ? [SSC MTS 08/05/2023 (Morning)](a) HLDKA(b) HDLKA(c) HALDA(d) HDLAKCorrect Answer: (a) HLDKASolution:26. एक निश्चित कूट भाषा में, 'HEG' को '840' लिखा गया है, 'JFD' को '720' लिखा गया है। उस कूट भाषा में 'JDK' को कैसे लिखा जाएगा ? [SSC MTS 08/05/2023 (Afternoon)](a) 1380(b) 1320(c) 1280(d) 1400Correct Answer: (b) 1320Solution:तर्क :- (अक्षरों के स्थानीय मान का गुणनफल) × 3 27. एक निश्चित कूट भाषा में, 'SNOW' को '21, 16, 17, 25' लिखा गया है, 'RIDE' को '20, 11, 6, 7' लिखा गया है। उस कूट भाषा में 'TAPE' को कैसे लिखा जाएगा ? [SSC MTS 08/05/2023 (Afternoon)](a) 22, 3, 17, 7(b) 22, 3, 18, 6(c) 20, 3, 18, 7(d) 22, 3, 18, 7Correct Answer: (d) 22, 3, 18, 7Solution:28. एक निश्चित कूट भाषा में, 'FELLOW' को 'FDNLNY' लिखा गया है। उस कूट भाषा में 'GOLDEN' को कैसे लिखा जाएगा ? [SSC MTS 09/05/2023 (Morning)](a) GNNEDQ(b) DNNDDQ(c) GNNDDP(d) GNMDEPCorrect Answer: (c) GNNDDPSolution:29. एक निश्चित कूट भाषा में, 'DEEPAK' को '3' लिखा गया है और 'MEME' को '2' लिखा गया है। उस भाषा में 'PLAIN' को कैसे लिखा जाएगा ? [SSC MTS 09/05/2023 (Evening)](a) 11(b) 2(c) 5(d) 4Correct Answer: (b) 2Solution:तर्क :- शब्द में स्वरों की संख्या DEEPAK :- तीन स्वर, MEME :- दो स्वर इसी प्रकार, PLAIN :- दो स्वर30. एक निश्चित कूट भाषा में, 'TYPING' को 'VAPING' लिखा गया है। उस भाषा में 'WIPING' को कैसे लिखा जाएगा ? [SSC MTS 10/05/2023 (Morning)](a) YKPING(b) VKPJNG(c) VIPING(d) VKPGNGCorrect Answer: (a) YKPINGSolution:तर्क :- पहले दो अक्षरों में (+2) को वर्णमाला के अनुसार स्थानीय मान में जोड़ें और बाकी अक्षरों को उसी स्थिति में लिखें Submit Quiz« Previous12345Next »