कोडिंग डिकोडिंग (भाग-XI)Total Questions: 501. एक निश्चित कूट भाषा में, 'ARMY' को 'CPOW' लिखा गया है। उस भाषा में 'HALF' को कैसे लिखा जाएगा ? [SSC MTS 15/06/2023 (Evening)](a) JYMD(b) JYND(c) JDYN(d) JNYDCorrect Answer: (b) JYNDSolution:2. एक निश्चित कूट भाषा में, 'SETTLE' को 'DLSTDS' लिखा गया है। उस कूट भाषा में 'STRUCK' को कैसे लिखा जाएगा ? [SSC MTS 16/06/2023 (Morning)](a) JCTRST(b) JCTRSS(c) JCTSRS(d) JTCRSSCorrect Answer: (b) JCTRSSSolution:3. एक निश्चित कूट भाषा में, 'CAMERA' को 'B185131D' लिखा गया है। उस कूट भाषा में 'EXTEND' को कैसे लिखा जाएगा ? [SSC MTS 16/06/2023 (Afternoon)](a) C1452024F(b) E1452024F(c) E1452024D(d) C1452024DCorrect Answer: (b) E1452024FSolution:4. एक निश्चित कूट भाषा में, 'JPTM' को '9421' लिखा गया है, 'MOST' को '3279' लिखा गया है, 'OPJB' को '4617' लिखा गया है। उस कूट भाषा में 'S' को कैसे लिखा जाएगा ? [SSC MTS 16/06/2023 (Afternoon)](a) 7(b) 9(c) 3(d) 2Correct Answer: (c) 3Solution:5. एक निश्चित कूट भाषा में, 'RUDE' को 'EDUR48' लिखा गया है। उस भाषा में 'SOUP' को कैसे लिखा जाएगा ? [SSC MTS 16/06/2023 (Evening)](a) PUPS81(b) PUOS71(c) PUPS71(d) PUOS81Correct Answer: (b) PUOS71Solution:6. एक निश्चित कूट भाषा में, 'VIOLATES' को 'TALOVIES' लिखा गया है। तो उसी भाषा में 'VELVETIN' को कैसे लिखा जाएगा ? [SSC MTS 19/06/2023 (Afternoon)](a) TEVLSEAT(b) TEVLVEIN(c) TEVLAETS(d) TEVLTASECorrect Answer: (b) TEVLVEINSolution:7. एक निश्चित कूट भाषा में, 'BMWO' को '2546' लिखा गया है, 'WANB' को '6751' लिखा गया है, 'MOST' को '8249' लिखा गया है। उस कूट भाषा में 'M' को कैसे लिखा जाएगा ? [SSC MTS 19/06/2023 (Evening)](a) 5(b) 6(c) 2(d) 7Correct Answer: (c) 2Solution:M का कोड 2 या 4 हो सकता है। लेकिन विकल्पों में केवल 2 ही दिया गया है। तो, M का कोड 2 है। 8. एक निश्चित कूट भाषा में, 'RAT' को 'SCW' लिखा गया है। उस भाषा में 'Cow' को कैसे लिखा जाएगा ? [SSC MTS 20/06/2023 (Morning)](a) DZQ(b) DQZ(c) DQR(d) DYZCorrect Answer: (b) DQZSolution:9. किसी एक खास कूट भाषा में, 'TEFLOANS' को '2056121226138' लिखा गया है, 'SERGEANT को '1951872226137' लिखा गया है। इस कूट भाषा में 'UNIQUELY' को कैसे लिखा जाएगा ? [SSC CHSL 09/03/2023 (1st Shift)](a) 2114917622152(b) 2115917623152(c) 2124917623152(d) 2114917632142Correct Answer: (a) 2114917622152Solution:तर्क :- शब्द के पहले आधे भाग को सीधे उनके स्थानीय मान के रूप में कोडित किया गया है और दूसरे आधे को वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार उनके विपरीत अक्षर के स्थानीय मान रूप में कोडित किया गया है। 10. किसी एक खास कूट भाषा में, 'PROTEINS' को 119127591419' लिखा गया है, 'REFLECTS' को '9222115532019' लिखा गया है। इस कूट भाषा में 'SCENARIO' को कैसे लिखा जाएगा ? [SSC CHSL 09/03/2023 (2nd Shift)](a) 8242213118951(b) 8242213118915(c) 8242113128915(d) 8242213119815Correct Answer: (b) 8242213118915Solution:तर्क : पहला आधा (4) अक्षर) उनके विपरीत अक्षर के स्थानीय मान के रूप में वर्णानुक्रम में कोडित है जबकि अगले 4 अक्षरों में सीधा स्थानीय मान लिखा गया है। Submit Quiz12345Next »