कोडिंग डिकोडिंग (भाग-XI)

Total Questions: 50

31. किसी एक खास कूट भाषा में, 'WOULD + ALL' को '8' लिखा गया है, 'MAJOR + EXAMS' को '10' लिखा गया है। इस कूट भाषा में 'COMMON + NOW को क्या लिखा जाएगा ? [SSC CHSL 16/03/2023 (2nd Shift)]

Correct Answer: (c) 9
Solution:

32. किसी एक खास कूट भाषा में, 'BACK' को '2325215' लिखा गया है, 'CAME' को '2125117' लिखा गया है। उस कूट भाषा में 'GBJH' को क्या लिखा जाएगा ? [SSC CHSL 16/03/2023 (3rd Shift)]

Correct Answer: (b) 1323711
Solution:कोड इस रूप में लिखा गया है:
उपरोक्त कोडिंग के अनुसार-
BACK को 2325215 के रूप में कोडित किया गया है
CAME को 2125117 के रूप में कोडित किया गया है
इसी प्रकार, GBJH को 1323711 लिखा जाएगा।

33. एक खास कूट भाषा में, 'AWAKED' को 'FPFDJW' लिखा गया है। इस कूट भाषा में 'FACEUP' को कैसे लिखा जाएगा ? [SSC CHSL 17`/03/2023 (2nd Shift)]

Correct Answer: (b) KTHXZI
Solution:

34. एक खास कूट भाषा में, 'TALE' को '7234' लिखा गया है, TOLK' को '9172' लिखा गया है, 'KITE' को '1283' लिखा गया है, 'SEAN को 3064' लिखा गया है। इस कूट भाषा में 'SON' को कैसे लिखा जाएगा ? [SSC CHSL 17/03/2023 (3rd Shift)]

Correct Answer: (a) 906
Solution:दूसरी लाइन से हमें ' 0' = 9 का कोड मिलता है अंतिम पंक्ति से हमें S और N = 0/6 का कोड मिलता है विकल्प के माध्यम से जाने पर, केवल विकल्प (a) शर्त को संतुष्ट करता है।
SON का कोड = 906

35. एक खास कूट भाषा में, "LANDS' को '10' और 'TRAM' को '13' लिखा गया है। उस कूट भाषा में 'TASTE' को कैसे लिखा जाएगा ? [SSC CHSL 20/03/2023 (1st Shift)]

Correct Answer: (c) 13
Solution:तर्क : - (अक्षर की स्थानीय मान का योग) ÷ (अक्षर की संख्या)
⇒ LANDS → 12 + 1 + 14 + 4 + 19 = 50
⇒ 50 ÷ 5 = 10
⇒ TRAM  → 20 + 18 + 1 + 13 = 52
⇒ 65 ÷ 5 = 13
इसी प्रकार,
⇒ TASTE → 20 + 1 + 19 + 20 + 5 = 65
⇒ 52 ÷ 4 = 13

36. एक खास कूट भाषा में, 'LOAF' को '8362' लिखा गया है, 'LICK' को '5103' लिखा गया है, 'JOCK' को '0841' लिखा गया है, 'JEAN' को '9472' लिखा गया है। इस कूट भाषा में 'LOC' को कैसे लिखा जाएगा ? [SSC CHSL 20/03/2023 (2nd Shift)]

Correct Answer: (c) 381
Solution:ऊपर चित्र से हम देख सकते हैं
L = 3 O = 8 C या K = 1 या 0 क्रमशः या 0,1 जाने पर, हम पाते हैं कि विकल्पों पर विचार किये कोड LOC = 381 होगा

37. एक खास कूट भाषा में, 'DESIRE' को 'GSKTGE' लिखा गया है। इस कूट भाषा में 'DIRECT को कैसे लिखा जाएगा ? [SSC CHSL 20/03/2023 (2nd Shift)]

Correct Answer: (d) VDGSKE
Solution:

38. यदि एक कूट प्रणाली में EDEKA को 54521 लिखा गया है, तो उसी कूट प्रणाली में AORBG को कैसे लिखा जाएगा ? [SSC CHSL 20/03/2023 (4th Shift)]

Correct Answer: (a) 16927
Solution:

39. किसी एक खास कूट भाषा में, INTERNAL' को '91320221813115' लिखा गया है, 'MOUNTAIN' को '131221132026913' लिखा गया है। इस कूट भाषा में 'PAYMENTS' को कैसे लिखा जाएगा ? [SSC CHSL 21/03/2023 (2nd Shift)]

Correct Answer: (c) 16262514513208
Solution:

40. किसी एक खास कूट भाषा में, 'ONLINE + THEIR' को '11' लिखा गया है, 'FREE + NEW' को '7' लिखा गया है। इस कूट भाषा में 'HELP + STUDENTS' को क्या लिखा जाएगा ? [SSC CHSL 21/03/2023 (3rd Shift)]

Correct Answer: (b) 12
Solution:तर्क :- अक्षरों की संख्या का योग