कोडिंग डिकोडिंग (भाग-XI)Total Questions: 5041. किसी एक खास कूट भाषा में, PRINTS' को 'QRLHQO' लिखा गया है। इस कूट भाषा में 'STRICT को क्या लिखा जाएगा ? [SSC CHSL 21/03/2023 (3rd Shift)](a) RAGSQR(b) RAGQSR(c) RAQGSR(d) RGAQSRCorrect Answer: (b) RAGQSRSolution:42. एक निश्चित कोड भाषा में, 'PAINT' को '80' और 'DROP' को '59' लिखा गया है। उसी भाषा में 'MARKET' को कैसे लिखा जाएगा ? [SSC CGL Tier II (02/03/2023)](a) 100(b) 85(c) 95(d) 90Correct Answer: (a) 100Solution:तर्क :-(विपरीत अक्षर का वर्णानुक्रमिक स्थिति का योग + अक्षरों की संख्या) = 11 + 26 + 18 + 13 + 7 = 75 (अक्षरों की संख्या) = 75 + 5 = 80 = 14 + 26 + 9 + 16 + 22 + 7 = 94 + (अक्षरों की संख्या) = 55 + 4 = 59 = 14 + 26 + 9 + 16 + 22 + 7 = 94 (अक्षरों की संख्या) = 94 + 6 = 10043. एक निश्चित भाषा में, शब्द CLOCK को 4 - 13 - 17 - 4 - 12 के रूप में लिखा गया है। आप उसी भाषा में PHONE को कैसे लिखेंगे ? [SSC CGL Tier II (02/03/2023)](a) 17 - 10 - 16 - 15 - 6(b) 17 - 9 - 16 - 17 - 6(c) 17 - 9 - 17 - 15 - 6(d) 16 - 9 - 15 - 16 - 5Correct Answer: (c) 17 - 9 - 17 - 15 - 6Solution:44. एक निश्चित कूट में, COMPAQ शब्द को DQNRBS के रूप में लिखा गया है और SONY को TQOA के रूप में लिखा गया है। इसी कूट में MOTOROLA को कैसे लिखा गया है ? [SSC CGL Tier II (03/03/2023)](a) NPUPSPMB(b) INUNSNMB(c) NQUQSQMC(d) OPUPUPIBCorrect Answer: (c) NQUQSQMCSolution:45. एक निश्चित कूट भाषा में, 'CROSS' को '66' लिखा गया है और 'CHART' को '90' लिखा गया है। उसी भाषा में 'SYMBOL' को कैसे लिखा जाएगा ? [SSC CGL Tier II (03/03/2023)](a) 82(b) 93(c) 76(d) 88Correct Answer: (a) 82Solution:तर्क :- विपरीत अक्षरों की स्थिति का स्थानीय मान + अक्षरों की संख्या 24 + 9 + 12 + 8 + 8 = 61 + 5 = 66 24 + 19 + 26 + 9 + 7 = 85 + 5 = 90 8 + 2 + 14 + 25 + 12 + 15 + = 76 + 6 = 8246. एक निश्चित कूट भाषा में, 'MADRAS' को '112' लिखा गया है और JAMMU' को '82' लिखा गया है। उसी भाषा में 'PUNJAB को कैसे लिखा जाएगा ? [SSC CGL Tier II (06/03/2023)](a) 109(b) 104(c) 112(d) 115Correct Answer: (b) 104Solution:तर्क :- विपरीत अक्षरों की स्थिति का स्थानीय मान + अक्षरों की संख्या 14 + 26 + 23 + 9 + 26 + 8 = 106 + (अक्षरों की संख्या) = 106 + 6 = 112 17 + 26 + 14 + 14 + 6 = 77 + (अक्षरों की संख्या) = 77 + 5 = 82 11 + 6 + 13 + 17 + 26 + 25 = 98 + (अक्षरों की संख्या) = 98 + 6 = 10447. एक कूट भाषा में, 'PLUMAGE' को 'GICOWNR' लिखा गया है और 'CRUSH' को 'JUWTE' लिखा गया है। उसी भाषा में 'TRIBAL' को कैसे लिखा जाएगा ? [SSC CGL Tier II (06/03/2023)](a) NCDKTV(b) NCBJTV(c) NCDJTV(d) NCBKTVCorrect Answer: (a) NCDKTVSolution:48. एक निश्चित कूट भाषा में, 'BEHOLD' को 'BDEHLO' के रूप में लिखा गया है और 'INDEED' को 'DDEEIN' के रूप में लिखा गया है। उसी भाषा में 'COURSE' को कैसे लिखा जाएगा ? [SSC CGL 01/12/2022 (1st Shift)](a) CEROSU(b) CEORUS(c) CEOSUR(d) CEORSUCorrect Answer: (d) CEORSUSolution:तर्क : प्रत्येक शब्द के सभी अक्षरों को वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया गया है। BEHOLD ⇒ BDEHLO INDEED ⇒ DDEEIN इसी प्रकार, COURSE ⇒ CEORSU49. एक निश्चित कूट भाषा में 'CYTOSKELETON' को 'TYCKSOELENOT' के रूप में, 'MALNUTRITION' को 'LAMTUNTIRNOI' के रूप में लिखा गया है । उसी भाषा में 'ALLITERATION' को किस प्रकार लिखा जाएगा ? [SSC CGL 01/12/2022 (2nd Shift)](a) LLAETITARNOI(b) LLAETIATRNOI(c) LLEATITARNOI(d) LLAETITRANOICorrect Answer: (a) LLAETITARNOISolution:50. एक निश्चित कूट भाषा में, 'PSYCHIC' को 'YSPCCIH' लिखा गया है और 'CITIZEN' को 'TICINEZ' लिखा गया है। उसी भाषा में 'MAHATMA' कैसे लिखा जाएगा ? [SSC CGL 01/12/2022 (2nd Shift)](a) HAMAATM(b) AHMAAMT(c) HAMAAMT(d) HAMAMATCorrect Answer: (c) HAMAAMTSolution:Submit Quiz« Previous12345