I. रानीगंज में कोयले का प्रथम उत्पादन
II. कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की स्थापना
III. कोयला खदानों का राष्ट्रीयकरण
IV. राष्ट्रीय कोयला विकास निगम (NCDC) की स्थापना
नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-
Correct Answer: (c) I, IV, III, II
Note: भारत में वाणिज्यिक कोयला खनन की शुरुआत 1774 ई. में दामोदर नदी के तट पर स्थित रानीगंज कोल फील्ड में ईस्ट इंडिया के के मेसर्स समुनेर और हीटली द्वारा किया गया था। वर्ष 1956 में भारत सरकार के उपक्रम राष्ट्रीय कोयला विकास निगम (N.C.D.C.) की स्थापना हुई। कोयला खदानों का राष्ट्रीयकरण दो चरणों में किया गया- पहले कोककर कोयला खानों का वर्ष 1971-72 में और उसके बाद वर्ष 1973 में अकोककर कोयला खानों का। कोयला खान (राष्ट्रीयकरण) अधिनियम, 1973 के बनने से 1/5/1973 को सभी खानों का राष्ट्रीयकरण कर दिया गया। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) राज्य के स्वामित्व वाली कोयला खनन कंपनी नवंबर, 1975 में अस्तित्व में आया। अतः I, IV, III, II सही कम है।