कथन (A): भारतीय भूगर्न सर्वेक्षण के अनुरतर, भारत में समी कोटि के कोयले का कुल भंडार 293.50 करोड़ टन है।
कारण (R): देश के कोयले के कुल प्रमाणित भंडार का आधा से अधिक दो राज्यों झारखंड एवं ओडिशा में पाया जाता है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
Correct Answer: (d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।
Note: इंडियन निगरल्स ईगरमुक, 2020 के अनुसार, देश में 1 अप्रैल, 2020 की स्थिति के अनुसार, कोयले का कुल भंडार 344.02 बिलियन टन है तथा कोयले के कुल प्रमाणित मंकार का अन्धे से अधिक दो राज्यों आरखड एवं ओडिशा में पाया जाता है। इंडियन मिनरल्स ईयरबुक 2021 के अनुसार (देश में 1 अप्रैल, 2021 की स्थिति के अनुसार) भूगर्भिक कोयला संसाधन 352.126 बिलियन टन था तथा भारत का कुल प्रमाणित कोयला संसाधन 177179 मिलियन टन था, जिसमें से दो राज्यों झारखंड (52046 मिलियन टन) एवं ओडिशा (43326 मिलियन टन) था, जो संयुक्त रूप से 95372 मिलियन टन है, जो कि भारत के कुल कोयले के प्रमाणित संसाधन का आधे से अधिक है। लोक सेवा आयोग ने इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (b) को माना था, जो सही नहीं है। चूंकि प्रश्न में A गलत है, जबकि R सही है। अतः इसका सही उत्तर विकल्प (d) होगा।