Correct Answer: (a) छत्तीसगढ़, ओडिशा तथा झारखंड
Note: वर्ष 2008-09 के आंकड़ों के अनुसार, कोयला उत्पादक राज्यों में सर्वाधिक योगदान छत्तीसगढ़ (20.7%) का था, उसके पश्चात क्रमशः ओडिशा (20.0%) तथा झारखंड (19.5%) का स्थान था। अतः तदनुसार, प्रश्नकाल के संदर्भ में अभीष्ट उत्तर विकल्प (a) था। जबकि इंडियन मिनरल्स ईयरबुक, 2021 के अनुसार वर्ष 2020-21 (P) में, कोयले के शीर्ष 3 उत्पादक राज्य क्रमशः हैं- छत्तीसगढ़ (22.12%), ओडिशा (21.53%) तथा मध्य प्रदेश (18.51%)।