1. CCO भारत सरकार में कोयला सांख्यिकी का प्रमुख स्रोत है।
2. यह बद्ध कोयला/लिग्नाइट खंड के विकास की प्रगति का मॉनीटरन करता है।
3. यह कोयलायुक्त क्षेत्रों के अधिग्रहण के संबंध में सरकार की अधिसूचना के प्रति किसी आपत्ति का अनुश्रवण करता है।
4. यह सुनिश्चित करता है कि कोयला खनन कंपनियां विहित समय में अंतिम उपभोक्ताओं को कोयला वितरण करें।
नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए -
Correct Answer: (a) 1, 2 और 3
Solution:भारत में कोयला नियंत्रक संगठन के कार्यालय की स्थापना वर्ष 1916 में की गई थी। पहले इसे कोयला आयुक्त का कार्यालय के रूप में जाना जाता था। सांख्यिकी संग्रहण अधिनियम, 2008 के अधीन कोयला एवं लिग्नाइट सांख्यिकी के संबंध में कोयला नियंत्रक सांख्यिकीय प्राधिकारी हैं। उन्हें वार्षिक कोयला एवं लिग्नाइट सर्वेक्षण एवं कोयला सांख्यिकी तथा भारत सरकार की कोयला निर्देशिका के संपादन का कार्य सौंपा गया है। यह कोयला एवं लिग्नाइट ब्लॉकों की मॉनीटरिंग करता है। कोयला धारक क्षेत्र (अधिग्रहण तथा विकास) अधिनियम, 1957 के अधीन कोयला नियंत्रक कोयला धारक भूमि के अधिग्रहण से संबंधित केंद्रीय सरकार की अधिसूचना के प्रति आपत्तियों की सुनवाई के लिए तथा सरकार को इसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का अधिकारी है। परंतु कथन 4 कोयला नियंत्रक संगठन का कार्य या उत्तरदायित्व नहीं है।