Total Questions: 27
आंकड़ों से स्पष्ट है कि रानीगंज में सर्वाधिक कोयला भंडार है। इंडियन मिनरल्स ईयरबुक, 2021 के अनुसार (01-04-2021 तक)
1. भारत की यह नीति है कि वह अपने कोयले के भंडार को भविष्य के लिए सुरक्षित रखे और वर्तमान उपयोग के लिए इसे अन्य देशों से आयात करे।
2. भारत के अधिकतर विद्युत संयंत्र कोयले पर आधारित हैं और उन्हें देश से पर्याप्त मात्रा में कोयले की आंतरिक आपूर्ति नहीं हो पाती।
3. इस्पात कंपनियों को बड़ी मात्रा में कोक कोयले की आवश्यकता पड़ती है, जिसे आयात करना पड़ता है। उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. कोयला-संस्तर मीथेन, कोयला संधियों से निष्कर्षित शुद्ध मीथेन गैस है, जबकि शैल गैस केवल प्रोपेन और ब्यूटेन का एक मिश्रण है, जो सूक्ष्मकणिक अवसादी शैलों से निष्कर्षित की जा सकती है।
2. भारत में कोयला-संस्तर मीथेन स्रोत बहुतायत में हैं, किंतु अब तक शैल गैस के स्रोत नहीं पाए गए हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
I. निम्न कोटि का कोयला एवं कोयला संचलन में बाधा
II. धुलाई संस्थानों की उपयोग क्षमता में कमी
III. कोकिंग कोयला के आयात पर बढ़ती निर्भरता
IV. कार्य संचालन कीमतें
उपर्युक्त में से कौन-से सही हैं?