कोयला (ऊर्जा खनिज ) (Part-II)

Total Questions: 27

21. झरिया कोयला क्षेत्र निम्नलिखित राज्यों में से किसमें अवस्थित है? [U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2014]

Correct Answer: (c) झारखंड
Solution:इंडियन मिनरल्स ईयरबुक, 2015 के अनुसार, उपर्युक्त कोयला क्षेत्रों के प्रमाणित और कुल भंडार इस प्रकार हैं-
खानप्रामाणिक भंडार (मिलियन टन)कुल भंडार (मिलियन टन)
झरिया (झारखंड)15127.9719430.06
रानीगंज (झारखंड)1538.192036.30
रानीगंज (प. बंगाल)13317.3624632.83
कोरबा5651.1411755.66
सिंगरौली (मध्य प्रदेश)6532.6814803.52
सिंगरौली (उत्तर प्रदेश)884.041061.80

आंकड़ों से स्पष्ट है कि रानीगंज में सर्वाधिक कोयला भंडार है। इंडियन मिनरल्स ईयरबुक, 2021 के अनुसार (01-04-2021 तक)

कोलफील्ड/राज्यप्रामाणिक भंडार (मिलियन टन)कुल भंडार (मिलियन टन)
झरिया (झारखंड)16,28219,531
रानीगंज (झारखंड)1,5382,036
रानीगंज (प. बंगाल)14,78125,578
कोरबा (छत्तीसगढ़)7,05512,976
सिंगरौली (मध्य प्रदेश)8,72216,824
सिंगरौली (उत्तर प्रदेश)8841,062

22. निम्नांकित में से कौन-सी नदी घाटी गोण्डवाना युगीन कोयला के भंडार की दृष्टि से सर्वाधिक महत्वपूर्ण है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2018]

Correct Answer: (c) दामोदर नदी घाटी
Solution:दामोदर नदी घाटी गोण्डवाना युगीन कोयला के भंडार की दृष्टि से सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। दामोदर नदी घाटी में झारखंड का झरिया, धनबाद, बोकारो तथा पश्चिम बंगाल का रानीगंज कोयला क्षेत्र आते हैं। रानीगंज कोल्फील्ड का विस्तार झारखंड में भी है।

23. निम्नलिखित में से कहां लिग्नाइट के प्रमुख भंडार नहीं हैं? [U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2017]

Correct Answer: (c) झारखंड
Solution:इंडियन मिनरल्स ईयरबुक, 2021 के अनुसार, भारत में लिग्नाइट के निक्षेप तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, गुजरात, राजस्थान, जम्मू एवं कश्मीर तथा पश्चिम बंगाल में पाए जाते हैं। झारखंड में लिग्नाइट के भंडार नहीं हैं।

24. कोयले का सर्वाधिक उपयोग होता है- [U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

Correct Answer: (a) ऊर्जा उत्पादन में
Solution:भारत के लिए कोयला एक अपरिहार्य संसाधन है, क्योंकि देश के ऊर्जा क्षेत्र में कोयला सबसे प्रमुख ऊर्जा का स्रोत है।

25. कोयले के बृहत सुरक्षित मंडार होते हुए भी भारत क्यों मिलियन टन कोयले का आयात करता है? [I.A.S. (Pre) 2012]

1. भारत की यह नीति है कि वह अपने कोयले के भंडार को भविष्य के लिए सुरक्षित रखे और वर्तमान उपयोग के लिए इसे अन्य देशों से आयात करे।

2. भारत के अधिकतर विद्युत संयंत्र कोयले पर आधारित हैं और उन्हें देश से पर्याप्त मात्रा में कोयले की आंतरिक आपूर्ति नहीं हो पाती।

3. इस्पात कंपनियों को बड़ी मात्रा में कोक कोयले की आवश्यकता पड़ती है, जिसे आयात करना पड़ता है। उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

Correct Answer: (b) केवल 2 और 3
Solution:भारत में इस्पात कंपनियों को बड़ी मात्रा में कोक कोयले की आवश्यकता पड़ती है जिसे आयात करना पड़ता है, क्योंकि भारत में अच्छी गुणवत्ता वाला कोकिंग कोयला सीमित है। भारत के अधिकतर विद्युत संयंत्र कोयले पर आधारित होने के कारण देश से पर्याप्त मात्रा में कोयले की आंतरिक आपूर्ति नहीं हो पाती, इसलिए भी कोयले का आयात करना पड़ता है।

26. कोयला-संस्तर मीथेन' और 'शैल गैस' नामक दो गैर-परंपरागत ऊर्जा स्रोतों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- [I.A.S. (Pre) 2014]

1. कोयला-संस्तर मीथेन, कोयला संधियों से निष्कर्षित शुद्ध मीथेन गैस है, जबकि शैल गैस केवल प्रोपेन और ब्यूटेन का एक मिश्रण है, जो सूक्ष्मकणिक अवसादी शैलों से निष्कर्षित की जा सकती है।

2. भारत में कोयला-संस्तर मीथेन स्रोत बहुतायत में हैं, किंतु अब तक शैल गैस के स्रोत नहीं पाए गए हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

Correct Answer: (d) न तो 1 और न ही 2
Solution:कोयला-संस्तर मीथेन (Coal Bed Methane) तथा शैल गैस (Shale Gas) गैर-परंपरागत ऊर्जा के स्रोत हैं। कोयला संस्तर मीथेन, कोयला संधियों से निष्कर्षित 90 प्रतिशत से अधिक शुद्ध गैस है। शैल गैस का निष्कर्षण सूक्ष्मकणिक अवसादी शैलों से किया जाता है। शैल गैस केवल प्रोपेन और ब्यूटेन का एक मिश्रण नहीं है बल्कि इसमें औसतन 90 प्रतिशत से अधिक मीथेन, 4 प्रतिशत ईथेन, 1 प्रतिशत प्रोपेन सहित अन्य गैसें भी पाई जाती हैं। इसलिए प्रथम कथन असत्य है। भारत में कोयला-संस्तर मीथेन स्रोत बहुतायत में हैं। इसके साथ ही भारत में शैल गैस का सिंधु-गंगा के मैदानी क्षेत्रों, असम, गुजरात, राजस्थान तथा तटीय क्षेत्रों में बड़ा भंडार पाया जाता है।

27. भारतीय कोयला उद्योग की निम्नलिखित समस्याओं पर विचार करें: [53rd to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

I. निम्न कोटि का कोयला एवं कोयला संचलन में बाधा

II. धुलाई संस्थानों की उपयोग क्षमता में कमी

III. कोकिंग कोयला के आयात पर बढ़ती निर्भरता

IV. कार्य संचालन कीमतें

उपर्युक्त में से कौन-से सही हैं?

Correct Answer: (b) I, II, III तथा IV
Solution:भारतीय कोयला उद्योग वर्तमान में अनेक समस्याओं से ग्रसित है, जिनमें प्रमुख हैं- निम्न कोटि का कोयला, धुलाई संस्थानों की उपयोग क्षमता में कमी, कोकिंग कोयले का बढ़ता आयात, कोयले के स्थानांतरण में आने वाली बाधा एवं कार्य संचालन कीमतें आदि।