कोशिका (जीव विज्ञान)

Total Questions: 12

11. प्रक्रमित कोशिका मृत्यु (Programmed Cell Death) के कोशिकीय और आणविक नियंत्रण (Cellular and Molecular control) को कहते हैं: [I.A.S. (Pre) 2001]

Correct Answer: (a) एपॉप्टॉसिस
Solution:प्रक्रमित कोशिका मृत्यु (Programmed Cell Death - PCD) में कोशिकीय और आणविक नियंत्रण (Cellular and molecular control) को एपॉप्टॉसिस (Apoptosis) कहते है। यह भ्रूणीय विकास (Embryonic development) तथा अंगों (Organs) के प्रतिविकास (Involution) के समय होता है।

12. हमारे तंत्र में अधिकतम ए.टी.पी. अणुओं को उत्पन्न करने वाला पद है- [R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

Correct Answer: (b) क्रेब्स चक्र
Solution:श्वसन तंत्र (Respiratory System) में अधिकतम ATP (एडिनोसीन ट्राईफॉस्फेट) अणुओं को उत्पन्न करने वाला पद क्रेब्स चक्र (Kreb's Cycle) है। यह चक्र कोशिका के माइटोकॉन्ड्रिया (Mitochondria) में संपन्न होता है। इस चक्र की खोज हैन्स कैब्स ने 1937 ई. में की थी