Correct Answer: (b) स्टोमी छिद्र सिकुड़ जाते हैं।
Note: जब द्वार कोशिकाओं (Guard cells) में जल प्रवाहित होता है, तो रंध्र (Stromata) छिद्र सिकुड़ जाते हैं। द्वार कोशिका की अंदर की ओर की भित्ति (छिद्र की ओर की) मोटी होती है तथा बाह्य-भित्ति पतली होती है। जब द्वार-कोशिका में स्फीति बढ़ती है, तो बाह्य पतली भित्ति बाहर की ओर फैल जाती है, जिसके कारण अंदर वाली भित्ति खिंचकर बाहर की ओर आ जाती है तथा रंध्र (Stomata) का छिद्र खुल जाता है। इसके विपरीत जब द्वार-कोशिका में श्लच दशा उत्पन्न होती है, तो इसकी बाह्य-भित्ति अपनी पूर्व अवस्था में आ जाती है, जिसके कारण इसकी अंदर की भित्ति पर खिंचाव नहीं रहता और वह अंदर की ओर अपने पूर्व स्थान पर आ जाती है तथा रंध्र का छिद्र पुनः बंद हो जाता है।