Correct Answer: (d) इनमें कोशिका भित्ति पाई जाती है
Note: पादप कोशिका की प्रमुख विशेषता है, कोशिका भित्ति का पाया जाना। यह एक कठोर संरचना है, जो कोशिका झिल्ली को चारो ओर से घेरे रहती है और कोशिका को सुरक्षा प्रदान करती है। लवक एवं हरित लवक पादप कोशिका में उपस्थित होते हैं, जबकि छोटी केंद्रीय रसधानी जंतु कोशिकाओं में पाई जाती है।