Correct Answer: (c) बस्तर
Solution:बस्तर विद्रोह जिसे भूमकाल आंदोलन के रूप में भी जाना जाता है, 1910 में भारत में बस्तर रियासत के स्थानीय राजा और ब्रिटिश राज के खिलाफ एक आदिवासी विद्रोह था। इसका नेतृत्व मुख्य रूप से गुंडाधुर ने किया था, जो एक आदिवासी नेता थे, साथ ही एक दीवान और राजा के चचेरे भाई लाल करेंद्र सिंह ने भी इसका नेतृत्व किया था।