क्रिया (Part-2)Total Questions: 1211. सभी चिट्ठियाँ डाक से भेजी गई। इसमें कर्ता है- [UPSSSC विधानभवन रक्षक एवं वन रक्षक परीक्षा, 2016 (II)](a) डाक(b) भेजी गई(c) सभी(d) चिट्ठियाँCorrect Answer: (d) चिट्ठियाँSolution:'सभी चिट्ठियों डाक से भेजी गई। इस वाक्य में कर्ता 'चिट्ठियाँ' है।12. क्रिया चुनिए- [High Court (Group D) Exam,2017]अखिल घर के आँगन में खेलता है। (a) खेलता है(b) अखिल(c) घर के(d) आँगन मेंCorrect Answer: (a) खेलता हैSolution:उपर्युक्त वाक्य में 'खेलता है' क्रिया बोधक है। क्रिया विकारी शब्द है, जिसके रूप, लिंग एवं वचन पुरुष के अनुसार बदलते हैं।Submit Quiz« Previous12