क्षेत्रमिति (Part-IX)Total Questions: 5021. एक हॉल की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमश: 10m, 20m और 15m है। हॉल के अंदर की दीवारों और भीतरी छत को ₹10.20/m² की दर से सफेदी करने का खर्च ज्ञात कीजिए । [SSC CGL 25/07/2023 (2nd shift)](a) ₹13,394(b) ₹11,220(c) ₹15,320(d) ₹16,542Correct Answer: (b) ₹11,220Solution:No explanation given in the book22. 4, 6 और 8 इकाई भुजाओं वाला एक घनाभ कागज से ढका हुआ है। कागज को हटा दिया जाता है और उससे एक वर्ग बनाया जाता है। वर्ग की भुजा (इकाई में) ज्ञात करें? [SSC CGL 25/07/2023 (4th shift)](a) 12.24(b) 16.62(c) 14.42(d) 12.62Correct Answer: (c) 14.42Solution:No explanation given in the book23. एक गोलाकार मूर्ति का पृष्ठीय क्षेत्रफल (cm² में) कितना होगा जिसकी त्रिज्या 35 cm है? [SSC CGL 26/07/2023 (2nd shift)](a) 16540(b) 15700(c) 15400(d) 14500Correct Answer: (c) 15400Solution:No explanation given in the book24. एक पेट्रोल टैंक की लंबाई 50m, चौड़ाई 25 m और गहराई 10 m है। पूरी तरह से भरे जाने पर पेट्रोल के टैंक में कितना लीटर पेट्रोल आ सकता है? [SSC CGL 26/07/2023 (2nd shift)](a) 1,25,00,000(b) 12,50,000(c) 1,25,000(d) 12500Correct Answer: (a) 1,25,00,000Solution:No explanation given in the book25. निम्नांकित आकृति में, चाप AB की लम्बाई वृत्त की त्रिज्या r के पांच गुना के बराबर है। त्रिज्यखंड AOB का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए । [SSC CGL 27/07/2023 (1st shift)](a)(b)(c)(d)Correct Answer: (a)Solution:No explanation given in the book26. एक अर्धगोलाकार कटोरे की त्रिज्या 7 cm है। इसे अंदर और बाहर दोनों ओर से रंगना है Rs.40 प्रति 20 cm² की दर से इसे रंगने की लागत ज्ञात कीजिए? (कटोरे की मोटाई नगण्य मानें)। [SSC CGL 27/07/2023 (1st shift)](a) Rs.1,232(b) Rs.1,125(c) Rs.1,432(d) Rs.1,550Correct Answer: (a) Rs.1,232Solution:No explanation given in the book27. एक वृत्ताकार चाप जिसकी त्रिज्या 4 cm है, केंद्र पर 45° का कोण बनाता है। बने त्रिज्यखंड का परिमाप ज्ञात कीजिए। ( π = 22/7 लीजिए) [SSC CGL 27/07/2023 (3rd shift)](a)(b)(c)(d)Correct Answer: (a)Solution:No explanation given in the book28. यदि एक घन का आयतन 12167 cm³, दिया गया है, तो घन का पृष्ठीय क्षेत्रफल क्या होगा ? [Graduate Level 27/06/2023 (Shift-4)](a) 3475 cm²(b) 4574 cm²(c) 3174 cm²(d) 5413 cm²Correct Answer: (c) 3174 cm²Solution:No explanation given in the book29. एक घन की भुजा (मीटर में) क्या होगी, जिसमें अधिकतम 10 मीटर लंबाई की लोहे की छड़ रखी जा सकती है? [Graduate Level 28/06/2023 (Shift-3)](a) 5.77(b) 7.57(c) 5.57(d) 7.75Correct Answer: (a) 5.77Solution:No explanation given in the book30. एक बेलन का आयतन 1650 m³ है, 4 जबकि इसके आधार का पृष्ठीय क्षेत्रफल (78) 4/7 m² है। उस बेलन की ऊँचाई ज्ञात कीजिए। [Graduate Level 30/06/2023 (Shift-1)](c) 21 m(a) 7.5 m(b) 14m(d) 2.1 mCorrect Answer: (c) 21 mSolution:No explanation given in the bookSubmit Quiz« Previous12345Next »