क्षेत्रमिति (Part-IX)Total Questions: 5031. उस घनाभ के विकर्ण की लंबाई (दशमलव के एक अंक तक) ज्ञात कीजिए, जिसकी विमाएँ 12m 10m और 8m हैं। [Matriculation Level 27/06/2023 (Shift-1)](a) 18m(b) 16.5m(c) 17m(d) 17.54mCorrect Answer: (d) 17.54mSolution:No explanation given in the book32. एक खोखले अर्धगोलाकार कटोरे का आंतरिक और बाहरी व्यास क्रमशः 6 cm और 10 cm हैं। यदि इसे पिघलाकर 14 cm व्यास वाले एक ठोस बेलन के रूप में ढाला जाता है, तो बेलन की ऊंचाई cm में क्या होगी? [Matriculation Level 27/06/2023 (Shift-1)](a) 1.1(b) 1.22(c) 1.33(d) 1Correct Answer: (c) 1.33Solution:No explanation given in the book33. किसी समद्विबाहु समकोण त्रिभुज का परिमाप _______ होगा, जिसका क्षेत्रफल 200 cm² है। [Matriculation Level 28/06/2023 (Shift-1)](a) 68.3 cm(b) 78.2 cm(c) 70.6 cm(d) 58.6 cmCorrect Answer: (a) 68.3 cmSolution:No explanation given in the book34. एक ठोस गोले का पृष्ठीय क्षेत्रफल 616 cm² है। इस गोले को दो अर्धगोले (अर्द्धगोलों) में काटा जाता है। किसी एक अर्धगोले का संपूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात करें? [Matriculation Level 28/06/2023 (Shift-1)](a) 440 cm²(b) 462 cm²(c) 452 cm²(d) 390 cm²Correct Answer: (b) 462 cm²Solution:No explanation given in the book35. बेलनाकार एक स्तंभ का वक्र-पृष्ठीय क्षेत्रफल 528 m² है और इसका आयतन 1848 m³ है। इसकी त्रिज्या और ऊँचाई में अनुपात ज्ञात कीजिए। [Matriculation Level 30/06/2023 (Shift-3)](a) 9:10(b) 7:12(c) 7:3(d) 9:5Correct Answer: (b) 7:12Solution:No explanation given in the book36. किताबों का एक सेट पैक करने के लिए, सुरभि ने एक कार्टन बनाया जो 48 इंच लंबा, 27 इंच चौड़ा और 30 इंच ऊँचा था। इस कार्टन को चारों ओर से बंद करने पर इसका संपूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल (वर्ग फुट में) क्या होगा? [1 फुट = 12 इंच का उपयोग कीजिए। [Matriculation Level 30/06/2023 (Shift-4)](a) 49.25(b) 48.25(c) 48.75(d) 49.75Correct Answer: (a) 49.25Solution:No explanation given in the book37. एक आयताकार भूखंड की लम्बाई उसकी चौड़ाई की तीन गुनी है। यदि आयताकार भूखंड का क्षेत्रफल 2700m² है, तो आयताकार भूखंड की चौड़ाई कितनी है ? [SSC CHSL Tier II (26/06/2023)](a) 20 m(b) 12m(c) 30m(d) 28 mCorrect Answer: (c) 30mSolution:No explanation given in the book38. जब एक तार को एक वर्ग के आकार में मोड़ा जाता है, तो इसके द्वारा परिबद्ध क्षेत्रफल 5929 cm² होता है। यदि तार को एक वृत्त के आकार में मोड़ा जाए, तो तार द्वारा परिबद्ध क्षेत्रफल (cm² में) कितना होगा? [SSC MTS 02/05/2023 (Afternoon)](a) 7546 cm²(b) 8542 cm²(c) 7632 cm²(d) 6954 cm²Correct Answer: (a) 7546 cm²Solution:No explanation given in the book39. 3.6 मीटर परिमाप वाले अर्धवृत्त का क्षेत्रफल (m² में) क्या होगा ? [SSC MTS 02/05/2023 (Afternoon)](a) 1.54 m²(b) 1.76 m²(c) 1.10 m²(d) 0.77 m²Correct Answer: (d) 0.77 m²Solution:No explanation given in the book40. एक वृत्ताकार पथ की बाहरी और आंतरिक परिधि का अनुपात 17 : 15 है। यदि पथ की चौड़ाई 40 मीटर है, तो आंतरिक वृत्त की त्रिज्या (मीटर में) कितनी है ? [SSC MTS 02/05/2023 (Evening)](a) 280(b) 340(c) 360(d) 300Correct Answer: (d) 300Solution:No explanation given in the bookSubmit Quiz« Previous12345Next »