क्षेत्रमिति (Part-X)Total Questions: 5021. 8 cm त्रिज्या के एक ठोस अर्धगोले को पिघलाकर N समरूप शंकु बनाए जाते हैं, जिनकी त्रिज्या 4 cm और ऊँचाई 2 cm है। तो, N का मान क्या है? [SSC MTS 17/05/2023 (Afternoon)](a) 26(b) 10(c) 32(d) 25Correct Answer: (c) 32Solution:No explanation given in the book22. एक वृत्ताकार पथ की बाहरी और आंतरिक परिधियों का अनुपात 11 : 7 है। यदि पथ की चौड़ाई 20 मीटर है, तो आंतरिक वृत्त की त्रिज्या कितनी है ? [SSC MTS 17/05/2023 (Evening)](a) 20 मीटर(b) 55 मीटर(c) 65 मीटर(d) 35 मीटरCorrect Answer: (d) 35 मीटरSolution:No explanation given in the book23. अधिक कोण त्रिभुज की सबसे लंबी भुजा 7 cm है और त्रिभुज की अन्य दो भुजाएँ 4 cm और 5 cm हैं। त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए। [SSC MTS 18/05/2023 (Morning)](a) 1√3 cm²(b) 6√3 cm²(c) 3√2 cm²(d) 4√6 cm²Correct Answer: (d) 4√6 cm²Solution:No explanation given in the book24. यदि किसी वर्ग का विकर्ण 18.4 सेमी है, तो उस वर्ग का क्षेत्रफल है : (सेमी² में) [SSC MTS 18/05/2023 (Evening)](a) 84.64(b) 338.56(c) 324.42(d) 169.28Correct Answer: (d) 169.28Solution:No explanation given in the book25. एक शंकु और एक बेलन की ऊँचाई समान है और शंकु की त्रिज्या बेलन की त्रिज्या की दोगुनी है। शंकु के आयतन और बेलन के आयतन का अनुपात कितना है? [SSC MTS 19/05/2023 (Afternoon)](a) 2 : 5(b) 4 : 5(c) 3 : 2(d) 4 : 3Correct Answer: (d) 4 : 3Solution:No explanation given in the book26. एक आयत की लंबाई और चौड़ाई के बीच का अंतर 40 मीटर है। यदि इसका परिमाप 96 मीटर है, तो आयत का क्षेत्रफल कितना होगा? [SSC MTS 19/05/2023 (Evening)](a) 254 मीटर²(b) 110 मीटर²(c) 176 मीटर²(d) 152 मीटर²Correct Answer: (c) 176 मीटर²Solution:No explanation given in the book27. एक किसान की भूमि एक समलंब के आकार की है जिसकी समानांतर भुजाएं 7.58 गज और 6.42 गज हैं और समानांतर भुजाओं के बीच की दूरी 6.50 गज है। भूमि की जुताई की लागत Rs. 2000 प्रति वर्ग गज है। पूरी भूमि को जोतने के लिए कितनी राशि खर्च करनी होगी? [SSC MTS 13/06/2023 (Morning)](a) Rs. 85000(b) Rs. 91000(c) Rs. 72000(d) Rs. 102000Correct Answer: (b) Rs. 91000Solution:No explanation given in the book28. यदि किसी बेलन की त्रिज्या में 12 प्रतिशत की कमी कर दी जाए, तो उसकी ऊँचाई में कितने प्रतिशत की वृद्धि करनी होगी, ताकि बेलन का आयतन वही रहे? [SSC MTS 14/06/2023 (Morning)](a) 29.13 प्रतिशत(b) 21.78 प्रतिशत(c) 42.56 प्रतिशत(d) 34.27 प्रतिशतCorrect Answer: (a) 29.13 प्रतिशतSolution:No explanation given in the book29. एक लम्बवृत्तीय बेलन की त्रिज्या 7 cm है। बेलन की ऊँचाई उसकी त्रिज्या की तीन गुनी है। बेलन का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल कितना है? [SSC MTS 14/06/2023 (Afternoon)](a) 724 cm²(b) 666 cm²(c) 924 cm²(d) 264 cm²Correct Answer: (c) 924 cm²Solution:No explanation given in the book30. एक त्रिभुज की भुजाओं का अनुपात 3 : 3 : 4 है। यदि त्रिभुज का क्षेत्रफल 32√5 cm² है, तो समान भुजाओं की लंबाई कितनी है? [SSC MTS 14/06/2023 (Evening)](a) 12 cm(b) 16 cm(c) 10 cm(d) 15 cmCorrect Answer: (a) 12 cmSolution:No explanation given in the bookSubmit Quiz« Previous12345Next »