क्षेत्रमिति (Part-X)Total Questions: 5031. एक घनाभ की लंबाई 4 cm है। यदि घनाभ की चौड़ाई उसकी लंबाई की चार गुना है और घनाभ की ऊंचाई उसकी लंबाई की दोगुनी है, तो घनाभ का पार्श्व पृष्ठीय क्षेत्रफल कितना है? [SSC MTS 15/06/2023 (Afternoon)](a) 380 cm²(b) 440 cm²(c) 260 cm²(d) 320 cm²Correct Answer: (d) 320 cm²Solution:No explanation given in the book32. एक समचतुर्भुज का एक विकर्ण दूसरे विकर्ण का 70 प्रतिशत है। समचतुर्भुज के क्षेत्रफल और बड़े विकर्ण की लंबाई के वर्ग का अनुपात क्या है? [SSC MTS 15/06/2023 (Evening)](a) 5 : 17(b) 7 : 20(c) 6 : 19(d) 20 : 7Correct Answer: (b) 7 : 20Solution:No explanation given in the book33. यदि किसी बेलन की त्रिज्या में 16 प्रतिशत की कमी कर दी जाए, तो उसकी ऊँचाई में कितने प्रतिशत की वृद्धि करनी होगी, ताकि बेलन का आयतन वही रहे? [SSC MTS 15/06/2023 (Evening)](a) 32.96%(b) 41.72%(c) 45.28%(d) 36.43%Correct Answer: (b) 41.72%Solution:No explanation given in the book34. एक घनाभ की लंबाई और चौड़ाई का योग 16 cm है। यदि घनाभ की ऊँचाई उसकी लंबाई और चौड़ाई के योग का 1/4 भाग है, तो घनाभ का पार्श्व पृष्ठीय क्षेत्रफल क्या है? [SSC MTS 16/06/2023 (Afternoon)](a) 128 cm²(b) 196 cm²(c) 96 cm²(d) 156 cm²Correct Answer: (a) 128 cm²Solution:No explanation given in the book35. एक घनाभ की लंबाई 10cm है। यदि घनाभ की चौड़ाई उसकी लंबाई की आधी है और घनाभ की ऊँचाई उसकी लंबाई की दुगुनी है, तो घनाभ का पार्श्व पृष्ठीय क्षेत्रफल कितना है? [SSC MTS 16/06/2023 (Evening)](a) 600 cm²(b) 500 cm²(c) 720 cm²(d) 560 cm²Correct Answer: (a) 600 cm²Solution:No explanation given in the book36. एक आयताकार मेज के शीर्ष का परिमाप 56 मीटर है और इसका क्षेत्रफल 192 m² है। इसके विकर्ण की लंबाई कितनी है? [SSC MTS 20/06/2023 (Morning)](a) 22 मी.(b) 20 मी.(c) 16 मी.(d) 18मी.Correct Answer: (b) 20 मी.Solution:No explanation given in the book37. यदि एक ठोस अर्धगोले के अर्धगोलीय भाग का क्षेत्रफल 1560 m² है, तो अर्धगोले का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल (मीटर² में) कितना होगा? [SSC MTS 20/06/2023 (Afternoon)](a) 6240 m²(b) 4680 m²(c) 5140 m²(d) 3120 m²Correct Answer: (b) 4680 m²Solution:No explanation given in the book38. एक घनाभ की लंबाई और चौड़ाई का योग 40 cm है। यदि घनाभ की ऊँचाई उसकी लंबाई और चौड़ाई के योग का 1/5 भाग है, तो घनाभ का पार्श्व पृष्ठीय क्षेत्रफल क्या है? [SSC MTS 20/06/2023 (Evening)](a) 580 cm²(b) 320 cm²(c) 640 cm²(d) 720 cm²Correct Answer: (c) 640 cm²Solution:No explanation given in the book39. यदि गोले की त्रिज्या 10 प्रतिशत कम कर दी जाए, तो गोले का आयतन कितने प्रतिशत कम हो जाएगा? [SSC CHSL 10/03/2023 (1st Shift)](a) 32.5 प्रतिशत(b) 30.6 प्रतिशत(c) 25.6 प्रतिशत(d) 27.1 प्रतिशतCorrect Answer: (d) 27.1 प्रतिशतSolution:No explanation given in the book40. 7 cm त्रिज्या वाले तीन वृत्त इस प्रकार रखे गए हैं कि प्रत्येक वृत्त अन्य दो को स्पर्श करता है। इन तीनों वृत्त द्वारा घिरे क्षेत्र का क्षेत्रफल क्या होगा? [SSC CHSL 10/03/2023 (3rd Shift)](a) 49√3 - 77 सेमी²(b) 40√3 - 66 सेमी²(c) 50√3 - 66 सेमी²(d) 55√3 - 77 सेमी²Correct Answer: (a) 49√3 - 77 सेमी²Solution:No explanation given in the bookSubmit Quiz« Previous12345Next »